Budget 2024: कारोबार के लिए खास होगा बजट? व्यापारियों ने बताई अपनी मांग

मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार संसद में बजट पेश करेंगी. आम बजट 2024 से मिडिल क्लास खासकर नौकरीपेशा लोगों को काफी उम्मीदें हैं. इसके अलावा हेल्थ, एजुकेशन, एविएशन, रेलवे और कारोबार जैसे सेक्टर भी केंद्रीय वित्त मंत्री से राहत की उम्मीद कर रहे हैं. कई वरिष्ठ लोगों ने देश में कारोबार को और आसान व बेहतर बनाने के लिए बजट में नए ऐलान होने की उम्मीदें जताई हैं.

Dimple Kumari
Edited By: Dimple Kumari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई को लोक सभा में मोदी सरकार (Modi Government) के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी. बजट को अंतिम रूप देने की कवायद जारी है.इस बार छोटे और लघु उद्योगों ने बजट में वित्त मंत्री से विशेष पैकेज की मांग की है. रोज़गार के दृष्टिकोण से ये सेक्टर बेहद महत्वपूर्ण है. देश में करीब 5-6 करोड़ छोटे-लघु उद्योग की इकाइयां हैं जिनमें करीब 12 करोड़ लोगों को रोज़गार मिलता है.

एक्सपर्ट्स और कई वरिष्ठ लोगों ने देश में कारोबार को और आसान व बेहतर बनाने के लिए बजट में नए ऐलान होने की उम्मीदें जताई हैं. इस पर कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'भारत की 65% आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है, इसलिए यह एक जनसांख्यिकीय लाभांश है. एमएसएमई क्षेत्र, 110 मिलियन से अधिक श्रमिकों के साथ दूसरा सबसे बड़ा रोजगार सृजनकर्ता है, जिसने वित्त वर्ष 23 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 32% और निर्यात में 43.6% का योगदान दिया, केंद्रीय बजट से बहुत उम्मीदें हैं.'

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag