AAP उम्मीदवार के रैली में बोले राघव चड्ढा- संसद में भगवंत मान की आवाज बनकर गूंजेंगे 13 सांसद
Raghav chadha: पंजाब में 1 जून को 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. जिसको देखते हुए आम आदमी पार्टी ने प्रचार- प्रसार तेजी से कर रही है.

Raghav chadha: पंजाब में 1 जून को 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. जिसको देखते हुए आम आदमी पार्टी ने प्रचार- प्रसार तेजी से कर रही है, इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने 27 मई को लुधियाना पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र में आप उम्मीदवार गुप्रीत सिंह जीपी को लेकर चुनाव - प्रचार किया है और वोट डालने की अपील किया है.
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया के (X) पर फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि "खन्ना वालियों, इस प्यार अते सम्मान दे लाई ए दास तुहाड़ा दिलों धनवाद करदा है.आगे उन्होंने लिखा कि पंजाब बनुगा हीरो, इस वारी आप आदमी पार्टी की 13 सीट सांसद में गुजेगी"
Khanna waleyon, is pyaar ate samman de layi ae daas tuhada dilon dhanwaad karda hai. ♥️
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 27, 2024
Punjab banuga hero
Is vaari AAP nu 13-0 pic.twitter.com/GXY0Ursg1x
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने फतेहगढ़ साहिब सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी और लुधियाना से अशोक पाराशर पप्पी के लिए लोगों से समर्थन मांगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संसद में भगवंत मान की आवाज बनकर गूंजेगे 13 सांसद.