AAP उम्मीदवार के रैली में बोले राघव चड्ढा- संसद में भगवंत मान की आवाज बनकर गूंजेंगे 13 सांसद

Raghav chadha: पंजाब में 1 जून को 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. जिसको देखते हुए आम आदमी पार्टी ने प्रचार- प्रसार तेजी से कर रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Raghav chadha: पंजाब में 1 जून को 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. जिसको देखते हुए आम आदमी पार्टी ने प्रचार- प्रसार तेजी से कर रही  है, इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद  ने 27 मई को लुधियाना पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने  फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र में आप उम्मीदवार गुप्रीत सिंह जीपी को लेकर चुनाव - प्रचार किया है और वोट डालने की अपील किया है. 

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया के (X) पर फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि "खन्ना वालियों, इस प्यार अते सम्मान दे लाई ए दास तुहाड़ा दिलों धनवाद करदा है.आगे उन्होंने लिखा कि पंजाब बनुगा हीरो, इस वारी आप आदमी पार्टी की 13 सीट सांसद में गुजेगी"

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने फतेहगढ़ साहिब सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी और लुधियाना से अशोक पाराशर पप्पी के लिए लोगों से समर्थन मांगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संसद में भगवंत मान की आवाज बनकर गूंजेगे 13 सांसद. 

calender
27 May 2024, 11:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag