Ad Banner

आखिर क्यों जया बच्चन नहीं चाहती थीं अमिताभ KBC करें होस्ट? जानें वजह

Jaya Bachchan On Amitabh Bachchan KBC: कौन बनेगा करोड़पति इंडियन टेलीविजन का एक बेहद फेमस शो है. हालांकि जया बच्चन ने कभी नहीं चाहा था कि अमिताभ केबीसी को होस्ट करें. उनकी इस चिंता के पीछे कुछ खास वजहें थीं, जो जानकर आपको आश्चर्य हो सकता है.  जया ने महसूस किया कि इस तरह के शो में शामिल होना अमिताभ की छवि और करियर पर असर डाल सकता है.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Jaya Bachchan On Amitabh Bachchan KBC: क्विज गेम रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) इंडियन  टेलीविजन का एक बहुत फेमस शो है, जिसके अब तक 16 सीजन आ चुके हैं. इस शो के फेमस होने के पीछे मुख्य वजह बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन का इसमें होस्ट होना है. वे शो के लिए न केवल एक बेहतरीन होस्ट हैं, बल्कि केबीसी का अभिन्न हिस्सा भी हैं. अमिताभ अपने दर्शकों और प्रतियोगियों के साथ हंसी-मजाक करते हुए उन्हें सहज महसूस कराते हैं और साथ ही अपने परिवार और फिल्म उद्योग के किस्से भी साझा करते हैं, जिससे शो और भी मनोरंजक बन जाता है.

हालांकि, जया बच्चन ने कभी नहीं चाहा था कि अमिताभ केबीसी को होस्ट करें. उनकी इस चिंता के पीछे कुछ खास वजहें थीं, जो जानकर आपको आश्चर्य हो सकता है. जया ने महसूस किया कि इस तरह के शो में शामिल होना अमिताभ की छवि और करियर पर असर डाल सकता है. आगे की जानकारी के लिए देखें ये रिपोर्ट...

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag