कियारा आडवाणी के बर्थडे पर वायरल हुआ लंहगा-चोली वाला पोस्टर, लूटा फैंस का दिल
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी को कौन नहीं जानता है, आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म में वह अपने बेहतरीन एक्टिंग औ खूबसूरती से दर्शकों को दिलों पर राज कर रही हैं. वहीं आज यानी 31 जुलाई को वह अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं. इतना ही नहीं उनकी आने वाली फिल्म ‘गेम चेंजर’ का पोस्टर भी आज ही सोशल मीडिया पर साझा किया गया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस विशेष अवसर पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी खूबसूरती की तारीफ करने में लगे हुए हैं. वहीं अभिनेत्री के इस खास दिन को 'गेम चेंजर' फिल्म निर्माताओं की तरफ से और खास बना दिया गया है. बता दें कि एक्ट्रेस बहुत जल्द पैन इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ में साउथ सुपरस्टार रामचरण संग दिखाई देने वाली हैं. जबकि इस फिल्म को लेकर फैंस भी बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच आज यानी 31 जुलाई को उनके बर्थडे के शुभ अवसर पर फिल्म के मेकर्स ने उनका ये नया पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है. जिसमें उनकी कातिल अदा देखकर दर्शक अपना दिल संभाल नहीं पा रहे हैं.
कियारा आडवाणी के लुक ने लूटा लोगों का दिल
श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन ने अपने आधिकारिक एक्स यानी सोशल मीडिया अकाउंट पर कियारा का ये बेहतर लुक साझा किया है. जिसमें वह जगरांडी गाने वाले लुक में कहर ढा रही हैं. इस पोस्टर में कियारा को लाल रंग का ब्लाउज पहने देखा जा रहा है. जिसमें नीचे बैंगनी रंग का लहंगा और साथ में बालों में गजरा देखकर हर कोई इनका दीवाना हो रहा है. पोस्टर में उनका लुक अधिक कातिलाना नजर आ रहा है, जिसे देख फैंस का दिल धड़क रहा है.
Team #GameChanger wishes our Jabilamma Aka @advani_kiara a very Happy Birthday
— Sri Venkateswara Creations (@SVC_official) July 31, 2024
Her vibrant energy will soon enchant your hearts
Mega Powerstar @AlwaysRamCharan @shankarshanmugh @MusicThaman @DOP_Tirru @artkolla @SVC_official @ZeeStudios_ @zeestudiossouth @saregamaglobal… pic.twitter.com/PJMkzLTX4y
इतना ही नहीं पोस्टर शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा कि फिल्म में कियारा के किरदार का नाम जबिलम्मा है. इसके अलावा पोस्टर जारी कर कहा कि टीम 'गेम चेंजर' की तरफ से हमारी जाबिलम्मा अका कियारा को उनके बर्थडे पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. कियारा का ये लुक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
‘गेम चेंजर’ का पोस्टर रिलीज होते ही मचा लहलका
मिली जानकारी के अनुसार ‘गेम चेंजर' फिल्म में रामचरण डबल रोल अदा करते नजर आ सकते हैं. वहीं ‘गेम चेंजर’की स्टार कास्ट की अगर बात की जाए तो फिल्म में कियारा के साथ रामचरण के अलावा सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी, एसजे सूर्या, जयराम और कई अन्य कलाकार अहम रोल प्ले करते दिखाई देंगे. बता दें कि ‘गेम चेंजर’ का निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं. ये मूवी एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर पर बनाई गई है. इतना ही नहीं इस फिल्म का निर्माण दिल राजू ने किया है.