ViDEO: शाहरुख-सलमान की हीरोइन बनी सन्यासी, जीते जी किया खुद का पिंडदान

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब एक सन्यासी बन गई हैं. उन्होंने हाल ही में किन्नर अखाड़े से दीक्षा ली है और अब उन्हें ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’ के नाम से जाना जाएगा. महामंडेलश्वर स्वामी जय अंबानंद गिरी के आशीर्वाद से ममता अब महामंडेलश्वर बनने की प्रक्रिया में हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी, जिन्होंने कई हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता, अब संन्यासी बन चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में किन्नर अखाड़े से दीक्षा ली है और अब उन्हें ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’के नाम से जाना जाएगा. महामंडेलश्वर स्वामी जय अंबानंद गिरी के आशीर्वाद से ममता अब महामंडेलश्वर बनने की प्रक्रिया में हैं.

ममता कुलकर्णी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में तमिल फिल्म नन्नबरगल से की थी, और इसके एक साल बाद बॉलीवुड में कदम रखा. उनकी पहली हिंदी फिल्म मेरे दिल तेरे लिए थी, लेकिन असली पहचान उन्हें 1995 में आई फिल्म करण अर्जुन से मिली, जिसमें उन्होंने सलमान खान के साथ काम किया था. ममता ने नसीब, सबसा बड़ा खिलाड़ी, वक्त हमारा है, और घातक जैसी फिल्में भी कीं, और उन्हें काफी लोकप्रियता मिली.

हालांकि, ममता का नाम एक ड्रग्स केस में भी सामने आया, जब उनका संबंध डॉन विक्की गोस्वामी से जुड़ा था, जिसके बाद वह फिल्मों से दूर हो गईं. अब ममता ने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया है, और अपना ध्यान आध्यात्मिकता की ओर मोड़ लिया है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो