विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी ने मचाया धमाल, 'Bad Newz' में मिलेंगी कई 'गुड न्यूज'

फिल्म बैड न्यूज की कहानी कुछ ऐसी है कि सलोनी प्रेग्नेंट है मगर वह जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली है. इसके बाद सवाल ये उठता है कि उसके दोनों बच्चों के अलग-अलग पिता हैं, अब फिल्म की कहानी में दोनों पिता मतलब अखिल और गुरबीर के बीच सलोनी का प्यार हासिल करने और बच्चे को पाने के लिए हलचल मची है.इस दिलचस्प कहानी को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में जाने लगे हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

ड्रामा से भरपूर बैड न्यूज आज यानी 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसके निर्माता और निर्देशिक आनंद तिवारी हैं. जिसमें तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल ने काम किया है. इसी बीच दर्शकों के लिए एक अच्छा खबर सामने आ रही है. बता दें कि जो सिनेमाघरों में नहीं जा सकते हैं वह अपने घर में बैठकर भी इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं. क्योंकि 'बैड न्यूज' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है. इस फिल्म के लिए ओटीटी पार्टनर तय किए गए हैं.  

19 जुलाई को रिलीज हुई 'बैड न्यूज' को सिनेमाघरों में बहुत बेहतर रिस्पांस दिया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बैड न्यूज' के फिल्म मेकर्स ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ दोस्ती करते हुए अपने ओटीटी पार्टनर के रूप में इसे सुरक्षित कर लिया है. 'बैड न्यूज' आज से लगातार अब 8 सप्ताह बाद डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हो जाएगी. 

'बैड न्यूज' के कालकार 

फिल्म 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल के अलावा तृप्ति डिमरी और एमी विर्क ने अहम भूमिका निभाई है. फिल्म में इन तीनों मुख्य कलाकारों के अतिरिक्त नेहा धूपिया, करण औजला और अनन्या पांडे ने शानदार अभिनय किया है. फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की इस मूवी ने एडवांस बुकिंग से ही कुल एक करोड़ रुपये की कमाई की है.

वहीं फिल्म का सबसे पसंदीदा गाना 'तौबा तौबा' से लेकर 'मेरे महबूब मेरे सनम' दर्शकों द्वारा अधिक प्यार मिल रहा है. अब देखना ये होगा कि फिल्म 'बैड न्यूज' बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई कर पाती है. 

calender
19 July 2024, 06:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो