Salman Khan के पास कहां से आ रहा था धमकी भरा मैसेज? पुलिस ने की लोकेशन ट्रेस

Salman Khan: गुरुवार की रात को सलमान को यह धमकी भरा संदेश मिला, जिसके तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस बार धमकी देने वाले की लोकेशन का पता लगा लिया है, जो कि कर्नाटक में पाई गई है. पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और धमकी देने वालों की पहचान में जुटी हुई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर धमकी भरे मैसेज का सामना करना पड़ा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से भेजी गई इस धमकी ने एक बार फिर सलमान और उनके चाहने वालों को चिंता में डाल दिया है. गुरुवार की रात को सलमान को यह धमकी भरा संदेश मिला, जिसके तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस बार धमकी देने वाले की लोकेशन का पता लगा लिया है, जो कि कर्नाटक में पाई गई है.

यह पहली बार नहीं है जब सलमान को कर्नाटक से धमकी मिली है. कुछ समय पहले भी उन्हें एक धमकी भरा संदेश मिला था, जिसमें मंदिर में माफी मांगने या फिर 5 करोड़ रुपये देने की बात कही गई थी. ऐसे में पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और धमकी देने वालों की पहचान में जुटी हुई है.

धमकी के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को पहले भी कई बार धमकियां दी जा चुकी हैं. इस बार धमकी केवल सलमान तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके लिए गाने लिखने वाले शख्स को भी निशाना बनाया गया है. धमकी भरे मैसेज में लिखा था कि जिसने भी सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर गाना लिखा है, उसे एक महीने के अंदर मार दिया जाएगा. साथ ही, कहा गया कि उसकी हालत ऐसी की जाएगी कि वह अपना नाम भी नहीं लिख पाएगा.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

गुरुवार रात को मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा मैसेज आने के बाद, वर्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मैसेज भेजने वाले नंबर की लोकेशन ट्रैक की. जांच के बाद यह सामने आया कि धमकी कर्नाटक से आई थी और जिस नंबर से संदेश भेजा गया, वह वेंकटेश नाम के एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत था.

पुलिस की टीम कर्नाटक रवाना

पुलिस ने धमकी देने वाले की लोकेशन और नाम का पता लगाते ही अपनी एक टीम कर्नाटक के लिए रवाना कर दी है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और यह सुनिश्चित करने में लगी हुई है कि धमकी देने वाले को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए.

calender
08 November 2024, 10:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो