केजरीवाल के लिए मंच पर रो पड़े भगवंत मान, BJP पर बरसे
Bhagwant Mann Arvind Kejriwal: विपक्ष की रैला को संबोधित करते हुए भगवंत मान मंच से इमोशनल हो गए. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया और कहा कि बिना कसूर के उनको अंदर रखा है. मंच पर मौजीद सुनीता केजरीवाल ने भी केंद्र पर जमकर निशाना साधा.
Bhagwant Mann Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में इंडिया गठबंधन ने रैली का आयोजन किया. इस रैली में बीजेपी के ऊपर विपक्ष पर जुल्म करने के आरोप लगाए गए. गठबंधन रैली में पहुंचे नेताओें ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि केजरीवाल को बिना वजह गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सभा को संबोधित किया और वो इमोशनल हो गए.
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की रैली में शरद पवार, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी समेत कई नेता शामिल हुए. आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ ही इसमें केजरीवाल की पत्नी सुनीती केजरीवाल भी शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया. अपने संबोधन के दौरान एक बार मान के आंखों से आंसू तक निकल आए.
मान ने आरोप लगाया कि सरकारी स्कूल अच्छे बनने से भाजपा का कमीशन खत्म हो गया है. इस कारण मनीष सिसोदिया को जेल भेजा. अच्छे अस्पतालों के निर्माण के कारण सत्येंद्र जैन को जेल भेजा और अरविंद केजरीवाल ने भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया. इस कारण उनको जेल भेज दिया. उनका कसूर क्या है. कोई बता दे.