चालबाज चीन! पैंगोंग पर बनाया 400 मीटर का पुल, क्या है प्लान?

India China Relationship: उत्तर में भारत का मुख्य प्रतिद्वंदी चाइन लगातार कोई न कोई हरकत कर रहा है. अब उसने पैंगोंग झील पर 400 मीटर लंबा पुल बनाया है. इसका खुलासा सैटेलाइट इमैजरी से हुआ है. सामने आई तस्वीर में इसपर कोई गाड़ी भी चलती हुई दिखाई दे रही है. आखिर ड्रैगन का इस निर्माण के पीछे क्या प्लान है?

India China Relationship: हमारा पड़ोसी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सैटेलाइट तस्वीरों से साफ हुआ है कि उसने पैंगोंग झील पर करीब 400 मीटर लंबा पुल बनाया है. हालिया सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर ये दावा किया जा रहा है कि पुल अभी ब्लैक टॉप से ढका हुआ है. हालांकि, इसपर कुछ हल्के मोटर वाहन चलते नजर आ रहे हैं. ये कोई पहली दफा नहीं है कि चीन सीमा पर कुछ इस तरह के निर्माण कर रहा है. इससे पहले भी वो भारत से सटे इलाकों में निर्माण करता रहा है. आइये समझें इस निर्माण के पीछे चीन का क्या प्लान है?

चीन का ये निर्माण भारत के लिए चिंता का विषय है. ऐसी आशंका है कि चीन इस पुल का इस्तेमाल भारत के खिलाफ सैन्य मजबूतीकरण के लिए करेगा. इससे वो संघर्ष के समय वास्तविक नियंत्रण रेखा तक टैंकों और अन्य सैन्य वाहनों को तेजी से लाने की कोशिश करेगा. इससे वो अपनी मजबूती बढ़ाएगा.

बता दें पूर्वी लद्दाख की पैंगोंग झील विवादित है. जिसका दो-तिहाई हिस्सा एलएसी के पार है. जहां चीन का नियंत्रण है. 2017 से ही यह इलाका भारतीय और चीनी सैनिकों में तनाव और झड़प का कारण रहा है. मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो