किसानों के हैं CM योगी! अब तक दिए 2900 करोड़

Uttar Pradesh News: बारिश ने देश के साथ ही उत्तर प्रदेश के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. ऐसे में योगी सरकार ने उन्हें अकेले नहीं छोड़ा है. साल 2017 से लेकर अब तक बाबा की सरकार ने किसानों के लिए दिल खोलकर पैसे दिए हैं. अभी कर किसानों को मरहम लगाने के लिए 2900 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.

Shyamdatt Chaturvedi
Shyamdatt Chaturvedi

Uttar Pradesh News: देश में इन दिनों जोरदार बारिश का दौर जारी है. इससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. सबसे ज्यादा अतिवर्षा का खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है. इसका असर देश के साथ ही उत्तर प्रदेश के किसानों पर भी हुआ है. हालांकि, ऐसे कठिन समय में सरकार ने किसानों का हाथ नहीं छोड़ा. साल 2017 से अब तक योगी सरकार ने किसानों के लिए 2900 करोड़ रुपये दिए हैं.

सरकार ने पिछले साढ़े सात साल में किसानों की हर संभव मदद की है. इसके लिए 29 सौ करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि दी गई है. इसके अलावा सरकार ने बाढ़ में क्षतिग्रस्त तीन हजार और कुछ क्षतिग्रस्त एक लाख से अधिक मकान के लिए मुआवजा दिया गया है. सीएम योगी के नेतृत्व वाली सरकार के निर्देश पर बाढ़ और बारिश से प्रभावित लोगों के लिए अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!