score Card

गर्भ में पल रहा बच्चा मेरा है...डबल मर्डर से फिर दहली दिल्ली, खूनी झड़प में गर्भवती महिला और पूर्व लिव इन पार्टनर की मौत

दिल्ली में धनतेरस की रात एक दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। प्रेम संबंधों में उलझे एक मामले ने इस कदर हिंसक रूप ले लिया कि एक महिला और उसके पूर्व प्रेमी की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। यह पूरा मामला नबी करीम थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Delhi Double Murder Case: दिल्ली में डबल मर्डर का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.बता दें कि दिल्ली में धनतेरस की रात को प्रेम संबंधों के चलते एक पूर्व प्रेमी ने अपनी गर्भवती प्रेमिका की हत्या कर दी और इतना ही नहीं आरोपी ने महिला के पति को भी चाकू से वार करके बुरी तरह से घायल कर दिया है.

इस हादसे में पुलिस शनिवार रात को आरोपी प्रेमी चाकू लेकर अपनी प्रेमिका और उसके गर्भ में पलने वाले बच्चे पर हमला करने के इरादे से आया.वहीं अपनी पत्नी को बचाने के लिए महिला का पति भी इस हादसे का शिकार हो गया और खूनी झड़प में महिला और उसके प्रेमी की मौत हो गई है.वहीं मृतक महिला के पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

क्या है पूरी घटना?

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 22 वर्षीय शालिनी और 34 वर्षीय आशू उर्फ शैलेंद्र के रूप में हुई है.वहीं, घायल युवक आकाश (23) शालिनी का पति है.जांच में सामने आया कि शालिनी का पहले आशू के साथ प्रेम संबंध था और दोनों कुछ समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.लेकिन हाल ही में शालिनी ने आशू से रिश्ता तोड़कर अपने पति आकाश के पास लौटने का फैसला किया.यह बात आशू को नागवार गुजरी और वह गुस्से से भर उठा।

धनतेरस की रात हुई तीनों में खूनी झड़प

शनिवार रात आकाश अपनी पत्नी शालिनी के साथ अपनी सास शीला से मिलने नबी करीम इलाके में पहुंचा था.तभी अचानक वहां आशू पहुंच गया और उसने गुस्से में आकर शालिनी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.शालिनी को बचाने की कोशिश में जब आकाश बीच में आया तो आशू ने उस पर भी वार कर दिया.इस दौरान दोनों के बीच भीषण झड़प हुई, जिसमें आकाश ने आशू के ही चाकू से पलटवार कर दिया.कुछ ही मिनटों में तीनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।

अस्पताल पहुंचते ही दो की मौत

घटना के तुरंत बाद शालिनी का भाई रोहित घायल आकाश और शालिनी को एलएचएमसी अस्पताल लेकर गया, वहीं पुलिस ने मौके से आशू को अस्पताल पहुंचाया.डॉक्टरों ने जांच के बाद शालिनी और आशू को मृत घोषित कर दिया, जबकि आकाश की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आशू दावा करता था कि शालिनी के गर्भ में पल रहा बच्चा उसी का है, और इसी बात को लेकर दोनों पुरुषों के बीच तनाव चल रहा था।
इसी विवाद ने धीरे-धीरे खून-खराबे का रूप ले लिया।

पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे

जांच में यह भी पता चला कि आशू नबी करीम इलाके का कुख्यात अपराधी था, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे. वहीं, घायल आकाश के खिलाफ भी तीन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि इस घटना से पहले दोनों के बीच कोई फोन या सोशल मीडिया पर बातचीत हुई थी या नहीं. घटना के बाद नबी करीम इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग धनतेरस की खुशी मनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन कुछ ही पलों में खुशियों की रात खूनी सन्नाटे में बदल गई. पुलिस ने घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से वारदात के हर पहलू को खंगाला जा रहा है.

calender
19 October 2025, 05:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag