Delhi Water Crisis: पानी में भी आया हिंदू मुस्लिम, BJP नेता ने लगाया संगीन आरोप तो Atishi ने भी कह दी ये बात
Delhi water crisis: दिल्ली में बढ़ रही जल संकट को लेकर भाजपा और आप एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. एक तरफ भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही तो वहीं दूसरी ओर आप सरकार में मंत्री आतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखकर पानी की पाइप लाइनों के लिए सुरक्षा की मांग की है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, हिंदू इलाकों का पानी मुस्लिम इलाकों में सप्लाई किया जा रहा है.

Delhi water crisis: दिल्ली में बढ़ रही जल संकट को लेकर भाजपा और आप एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. इस बीच दिल्ली का जल संकट अब हिंदू मुस्लिम का मुद्दा बन गया है. एक तरफ भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही तो वहीं दूसरी ओर आप सरकार में मंत्री आतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखकर पानी की पाइप लाइनों के लिए सुरक्षा की मांग की है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, हिंदू बहुल इलाकों का पानी रोककर मुस्लिम इलाकों में एक्स्ट्रा सप्लाई की जा रही है.
वहीं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "यह प्राकृतिक संकट नहीं है यह ऐसा बनावटी संकट है जो AAP की सरकार ने बनाया है. वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जल संकट का जिम्मेदार केजरीवाल और आप को ठहराया है. उन्होंने कहा कि, आप सरकार की लापरवाही, पानी की चोरी, पानी की बर्बादी जल संकट का मूल कारण है.
कल दिल्ली जल बोर्ड की पेट्रोलिंग टीम को साउथ दिल्ली राइजिंग मेन पाइपलाइन में गढ़ी मेंडू ट्रांसफार्मर के पास बड़ी लीकेज मिली। जाँच पर पता चला कि 375mm के 5 बोल्ट और 12 इंच का एक बोल्ट किसी के द्वारा काटा गया था। ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में पानी की परेशानी बढ़ाने के लिए षड्यंत्र हो… pic.twitter.com/qvJATlz7fx
— Atishi (@AtishiAAP) June 16, 2024
भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में जल संकट
उत्तर भारत में इस समय गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में गर्मी कहर बनकर लोगों पर बरस रही है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल राहत की कोई गुंजाइश नहीं है. भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के कई इलाके बीते कुछ दिनों से पानी की भारी किल्लत से जूझ रही है. दिल्ली में मौजूदा जल संकट को लेकर भाजपा और आप सरकार एक दूसरे पर आरोप लगे रहे हैं. एक तरफ आप नेता आतिशी का कहना है कि दिल्ली में पानी की परेशानी के लिए पाइप लाइन काटने की साजिश हो रही है. तो वहीं दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि, ये संकट कोई प्राकृतिक संकट नहीं बल्कि बनावटी संकट है.
#WATCH | Delhi BJP president Virendraa Sachdeva says, "BJP will fight for the people of Delhi... Arvind Kejriwal, AAP and their corruption are responsible for tanker mafia, water loot and water leakage in Delhi... We will keep fighting for Delhi and its people." https://t.co/kIL0Pcthuz pic.twitter.com/nxEOIhy0eu
— ANI (@ANI) June 16, 2024
धर्म के आधार पर दिल्ली में हो रही पानी की सप्लाई- BJP
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अपने एक्स हैंडल पर दिल्ली जल संकट को लेकर एक पोस्ट किया जिसके बाद ये संकट अब हिंदू मुस्लिम का मुद्दा बन गया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली में पानी के भयानक संकट का सबसे बड़ा कारण यह है कि, हिंदू बहुल इलाकों का पानी रोककर मुस्लिम इलाकों में एक्स्ट्रा सप्लाई की जा रही है. उनका कहना है कि,लोकसभा में मोदी को वोट देने की सजा हिंदुओं को दी जा रही है. उन्होंने कहा कि, बकरीद पर एकस्ट्रा पानी की व्यवस्था करने के बहाने ये पानी डायवर्ट किया गया है. आखिरी में उन्होंने लिखा है, धर्म के आधार पर जल बोर्ड के पानी का वितरण तुरंत रुकना चाहिए.
#WATCH | Delhi Water Minister Atishi says, "Right now there is a severe heat wave in Delhi and there is also a water crisis. But during all this, it seems that some people are conspiring to make this water shortage worse by breaking the water pipeline. Yesterday, the main water… pic.twitter.com/qtowPjiaSC
— ANI (@ANI) June 16, 2024
अतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
आप नेता अतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने दिल्ली में मुख्य वाटर पाइपलाइन को सुरक्षा देने के लिए अपील की है. आप नेता ने इस बात की जानकारी अपने एक्स हैंडल के जरिए दिया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि दिल्ली के मेन वाटर पाइपलाइन नेटवर्क को पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाए. इसके साथ ही आप नेता ने ये आरोप भी लगाया है कि, दिल्ली में पानी की परेशानी के लिए पाइप लाइन काटने की साजिश हो रही है. इस साजिश की वजह से साउथ दिल्ली में आज 25 प्रतिशत पानी की कमी हुई है.