दिल्ली में ठंड का इंतजार जारी, नवंबर के बाद दिसंबर भी गर्म! जानिए अन्य राज्यों का हाल

Today Weather: दिल्ली में इस साल ठंड का आगमन अभी तक नहीं हुआ है. नवंबर के बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में भी ठंड की कमी महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्का कोहरा छा सकता है, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Today Weather: दिल्ली में इस साल ठंड का आगमन अभी तक नहीं हुआ है. नवंबर के बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में भी ठंड की कमी महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्का कोहरा छा सकता है, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

तापमान सामान्य से अधिक, बारिश का अभाव

दिल्ली में दिसंबर के पहले सप्ताह का औसत तापमान आमतौर पर 24-26 डिग्री के आसपास होता है, लेकिन इस बार यह 26-27 डिग्री पर बना हुआ है. आठ दिसंबर तक तापमान 26 डिग्री से नीचे जाने की उम्मीद नहीं है. इस कारण यह दिसंबर भी एक दशक में सबसे गर्म साबित हो सकता है. वहीं, मानसून के जाने के बाद से दिल्ली में बारिश नहीं हुई है.

अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में सामान्यतः बारिश कम होती है, लेकिन यह ठंड बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है. इस बार पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हैं, जिससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों तक ठंड का प्रभाव नहीं पहुंच रहा है.

सोमवार को रहा सामान्य से अधिक तापमान

सोमवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान भी 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली के पालम में सबसे कम अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री और आया नगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हल्के कोहरे और साफ आसमान का अनुमान लगाया है. ठंड का इंतजार कर रहे दिल्लीवासियों को फिलहाल और कुछ दिन गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. अगर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है, तो ही ठंड का आगाज संभव है.

calender
03 December 2024, 06:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो