Maharashtra News: CM पद को लेकर दिल्ली में हुई बैठक में Amit Shah से एकनाथ शिंदे ने रखी तीन मांगें

महाराष्ट्र सीएम को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर एक अहम बैठक हुई. बैठक में महायुति के तीनों नेता- देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल हुए. इनके अलावा मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में मौजूद रहे. यह मीटिंग करीब 2 घंटे तक चली. एक दिन पहले बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने अमित शाह के घर पर उनसे मुलाकात की थी.

Dimple Yadav
Dimple Yadav

Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन अब यह लगता है कि मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा. एकनाथ शिंदे के बुधवार के बयान से यह लगभग तय हो गया है. अब बस नाम का ऐलान होना बाकी है. इस मुद्दे पर आज रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

इस बैठक में महायुति के तीनों नेता - देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल हुए. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद थे. यह बैठक लगभग दो घंटे तक चली. एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने भी अमित शाह से मुलाकात की थी. अब माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का ऐलान जल्द हो सकता है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो