score Card

भारत में अवामी लीग दफ्तर? बांग्लादेश के आरोपों पर विदेश मंत्रालय की सख्त प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार ने बांग्लादेश अवामी लीग के भारत में राजनीतिक दफ्तर चलने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भारतीय धरती से किसी भी देश विरोधी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी.

MEA statement on Awami League: केंद्र सरकार ने बांग्लादेश की ओर से लगाए गए उन आरोपों को सख्ती से खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि प्रतिबंधित बांग्लादेश अवामी लीग के राजनीतिक कार्यालय भारत में संचालित हो रहे हैं. भारत ने साफ कहा कि उसकी जमीन का इस्तेमाल किसी भी अन्य देश के खिलाफ राजनीतिक गतिविधियों के लिए कभी नहीं होने दिया जाएगा.

विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान जारी कर ये स्पष्ट किया कि सरकार को भारत में अवामी लीग से जुड़ी किसी भी तरह की 'एंटी-बांग्लादेश गतिविधि' की जानकारी नहीं है और ना ही ऐसी किसी गतिविधि की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश में जल्द से जल्द स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव कराने की उम्मीद भी जताई.

MEA का सख्त बयान

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सरकार भारतीय धरती से अन्य देशों के खिलाफ राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति नहीं देती है. मंत्रालय ने ये भी जोड़ा कि भारत को अवामी लीग के सदस्यों की ओर से भारत में किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी नहीं है.

बांग्लादेश की चिंता और भारत की प्रतिक्रिया

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने दावा किया था कि प्रतिबंधित अवामी लीग ने नई दिल्ली और कोलकाता में राजनीतिक दफ्तर खोल रखे हैं. बांग्लादेश सरकार ने भारत से आग्रह किया कि वो तत्काल कदम उठाए और सुनिश्चित करें कि उसकी धरती से किसी भी प्रकार की 'एंटी-बांग्लादेश' गतिविधि ना हो.

बांग्लादेश सरकार का बयान था- बांग्लादेश सरकार भारत सरकार से आग्रह करती है कि वो ये सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए कि किसी भी बांग्लादेशी नागरिक द्वारा भारतीय भूमि पर रहते हुए कोई भी बांग्लादेश विरोधी गतिविधि ना की जाए, जिसमें किसी भी तरह से ऐसी किसी भी गतिविधि की अनुमति ना देना या उसका समर्थन ना करना और भारतीय भूमि पर प्रतिबंधित बांग्लादेश अवामी लीग के राजनीतिक कार्यालय को तत्काल बंद करना शामिल है. 

भारत ने दोहराई चुनाव की उम्मीद

विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि भारत बांग्लादेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लेकर आशान्वित है. भारत अपनी उम्मीद दोहराता है कि लोगों की इच्छा और जनादेश जानने के लिए बांग्लादेश में जल्द से जल्द स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव कराए जाएंगे. भारत ने साफ संदेश दिया है कि वो बांग्लादेश की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का सम्मान करता है और चाहता है कि वहां जल्द से जल्द निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं.

calender
20 August 2025, 08:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag