गैंगस्टर Lawrence Bishnoi का पाकिस्तानी कनेक्शन उजागर, Shehzad Bhatti से मिला समर्थन
लॉरेंस बिश्नोई, एक ऐसा नाम जो आज अपराध की दुनिया में खौफ का पर्याय बन चुका है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस कुख्यात गैंगस्टर के पिता एक समय पंजाब पुलिस में थे. आम परिवार से निकलकर अपराध की अंधेरी गलियों तक पहुंचने वाले लॉरेंस की कहानी में अब नया मोड़ आया है. पाकिस्तानी डॉन शहज़ाद भट्टी से उसका खतरनाक कनेक्शन सामने आया है.
लॉरेंस बिश्नोई... एक ऐसा नाम जो आज देशभर में गैंगस्टर की पहचान बन चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस लॉरेंस को आज खतरनाक डॉन के तौर पर जाना जाता है, उसके पिता खुद पंजाब पुलिस में थे? लॉरेंस का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था, लेकिन वक्त के साथ उसका रुझान पढ़ाई से हटकर अपराध की दुनिया की तरफ बढ़ गया. लॉरेंस ने चंडीगढ़ में पढ़ाई के दौरान छात्र राजनीति से शुरुआत की. वहीं से उसकी आपराधिक सोच को ताकत मिली और धीरे-धीरे वह बिश्नोई गैंग का सरगना बन बैठा. हाल ही में सामने आया है कि उसका संबंध पाकिस्तान में बैठे डॉन शहज़ाद भट्टी से भी रहा है. भट्टी ISI के लिए काम करता है और भारत में आतंक फैलाने के मंसूबे रखता है. माना जा रहा है कि लॉरेंस और भट्टी के बीच हथियारों और टारगेट किलिंग को लेकर सांठगांठ रही है. एक पुलिसकर्मी का बेटा देश के लिए खतरा बन जाएगा, किसी ने नहीं सोचा था. लॉरेंस बिश्नोई की ये काली कहानी अब अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क तक पहुंच चुकी है, और सुरक्षा एजेंसियां उसकी हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं.