Madhya Pradesh News: इंदौर की महू जेल में डिप्टी जेलर की गुंडागर्दी, कैदी पर बरसाए लात घूंसे
Video Viral: महू जेल में एक कैदी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें डिप्टी जेलर कैदी को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है.
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रभार वाले जिले इंदौर की महू जेल में कैदी के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया एक कैदी को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. डिप्टी जेलर सादी वर्दी में हैं और कैदी को जमीन पर पटककर लात से पीट रहे हैं. यह वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया को सस्पेंड कर दिया गया है.
जब डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया कैदी के साथ मारपीट कर रहे थे, उस दौरान दो जेल कर्मचारी महेंद्र और दया किशन देख रहे थे. यह वीडियो वायरल होने के बाद मनोज चौरसिया को सस्पेंड कर दिया गया है. जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि मनोज चौरसिया को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. बताया जाता है कि कैदी राजेंद्र चौहान ने इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की थी. उसने आरोप लगाया था कि डिप्टी जेलर वसूली करना चाहते हैं. इसी के चलते उसे उसके साथ मारपीट की गई थी. इस मामले की जांच के आदेश हो गए हैं. जेल विभाग के आलाधिकारियों ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है.