इंडोनेशिया: धार्मिक अतिवाद से लोगों को बचाएं, आखिर ऐसा क्यों बोले पोप फ्रांसिस?
Pope Francis: पोप फ्रांसिस 9 दिन के दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर हैं. पोप सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भवन में वहां के नेताओं से लोगों को धार्मिक अतिवाद से बचाने को कहा. पोप स्थानीय कैथोलिक से मिलकर उनसे अपने धर्म को दूसरों पर न थोपने की सलाह दी. पोप शुक्रवार को इंडोनेशिया से पापुआ न्यू गिनी के लिए जाएंगे इसके बाद पूर्वी तिमोर और सिंगापुर जाएंगे.
Pope Francis: पोप फ्रांसिस ने दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया को धार्मिक अतिवाद के खिलाफ नसीहत दी है. यह नसीहत पोप ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भवन में दिए अपने भाषण में दिया. पोप ने नेताओं से कहा कि धार्मिक अतिवाद से लोगों को बचाएं. धार्मिक अतिवाद ने लोगों को धोखे और हिंसा से उनकी मान्यताओं को बदला है. इस तरह हम पूर्वाग्रहों के खत्म कर आपसी सम्मान और विश्वास का महौल बढ़ा सकते है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पोप फ्रांसिस 9 दिनों के लिए दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर हैं. दक्षिण-पूर्व एशिया में इतने लंबे दौरे पर पहली बार पहुंचे हैं. इस क्षेत्र में जहां ईसाई समुदाय अल्पसंख्यक है. ईसाई धर्म के कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस इंडोनेशिया में कैथोलिकों से मुलाकात की. पोप फ्रांसिस ने स्थानीय कैथोलिक ईसाईयों से कहा कि चर्च की शिक्षा का यह कतई मतलब नहीं है कि अपने धर्म को दूसरों के ऊपर थोपें या दूसरों को विरोधी बना दिया जाए.
इंडोनेशिया में कितनी मुस्लिम आबादी?
दुनिया की सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया की आबादी 28 करोड़ है. इस 28 करोड़ में 87 प्रतिशत लोग मुस्लिम समुदाय से आते हैं. इसके बावजूद भी इंडोनेशिया एक इस्लामिक देश नहीं है. इंडोनेशिया के संविधान में सभी धर्मों के आजादी और पालन की बात कही गई है. दो दशक पहले 2002 में इंडोनेशिया के बाली में इस्लामी हिंसा देखने को मिला था जिसमें बमबारी हुई थी. इसमें कुल 202 लोग मारे गए थे.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पोप से क्या बोले?
पीठ और घुटने के दर्द के कारण 87 साल के पोप व्हीलचेयर से राष्ट्रपति भवन में पहुंचे. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पोप फ्रांसिस के लिए अपने स्वागत भाषण में वेटिकन के शांति के लिए आवाज उठाने के लिए सराहना की. राष्ट्रपति जोको विडोडो और पोप फ्रांसिस ने गाजा युद्ध पर बात की. पोप ने इजरायल-गाजा युद्ध विराम की बात की जिस राष्ट्रपति ने धन्यवाद दिया और साथ ही में दोनों ने दुनिया में चल रहे युद्धों को लेकर शांति की जरूरत पर चर्चा की.