VIDEO: संसद में राहुल ने ऐसा क्या कह दिया कि निर्मला सीतारमण ने पकड़ लिया अपना सिर
Rahul Gandhi: सोमवार को राहुल गांधी ने संसद में एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान एक ऐसा लम्हा आया जब केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपना सिर पकड़ लिया. राहुल गांधी इस दौरान हलवा सेरेमनी की बात कर रहे थे. आप भी देखिए वीडियो.
सोमवार को संसद में बोलते हुए लीडर ऑफ अपोज़ीशन राहुल गांधी ने एक बार फिर सुर्खियां बंटोर ली. उन्होंने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के अलग-अलग मुद्दों पर जमकर घेरा. इस दौरान राहुल गांधी ने बजट से पहले होने वाले हलवा सेरेमनी को लेकर भी अपना ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि कहा कि हलवा बंटने के दौरान एक भी ओबीसी अफसर नहीं दिख रहा है, एक भी आदिवासी नहीं दिख रहा है और ना ही कोई दलित अफसर नजर आ रहा है. राहुल के इतना कहने के बाद संसद में हंगामा हो जाता है और फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने भी अपना सिर पकड़ लेती हैं.
उन्होंने कहा,'हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में छह लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मार डाला था.मैंने थोड़ी रिसर्च की और पाया कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहते हैं . जिसका मतलब है कमल का फूल. चक्रव्यूह कमल के आकार का होता है. 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह बनाया गया है, वह भी कमल के फूल के आकार का. प्रधानमंत्री इसका प्रतीक अपनी छाती पर पहनते हैं. अभिमन्यु के साथ जो किया गया, उससे भारत बर्बाद हो रहा है. युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय, आज भी चक्रव्यूह के केंद्र में छह लोग हैं. आज भी छह लोग कंट्रोल कर रहे हैं. इन 6 लोगों के बारे में बताते हुए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी का नाम लिया.'