दिल्ली-NCR में बरसात का कहर, उफान पर नदियां, IMD ने जारी किया अलर्ट
उत्तर भारत में भारी बारिश से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. दिल्ली में भी बारिश के चलते तापमान गिरा है और 14 वर्षों में अगस्त का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया.

Weather Report: उत्तर भारत में इस बार मानसून ने जबरदस्त दस्तक दी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को दिनभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही, जिससे कई इलाकों में जलभराव और जाम की स्थिति बन गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है.
फतेहपुर में पांच लोग नदी में डूबे
बारिश का असर पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. फतेहपुर में कजरी विसर्जन के दौरान पांच लोग नदी में डूब गए, जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि चार लोग अभी लापता हैं. चंदौली में भारी बारिश से एक कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. मऊ जिले में सरयू नदी में मछली पकड़ते समय 55 वर्षीय रामाकांत निषाद डूब गए.
लगातार बढ़ रहा गंगा नदी का जलस्तर
गंगा और सरयू समेत कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, हापुड़ और बदायूं में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हापुड़ में जलस्तर बाढ़ के निशान से 24 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक दशक से ज्यादा समय में उन्होंने ऐसा जलभराव नहीं देखा.
बाढ़ की चपेट में खगड़िया की 17 पंचायतें
पूर्वांचल के वाराणसी और आसपास के जिलों में गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है, लेकिन मऊ और आजमगढ़ में सरयू नदी में पानी बढ़ रहा है. उधर, बिहार के खगड़िया, समस्तीपुर और मधुबनी जिलों में गंगा और बूढ़ी गंडक नदी का पानी कई इलाकों में घुस चुका है. खगड़िया की 17 पंचायतें बाढ़ की चपेट में हैं.
दिल्ली में लगातार बारिश
दिल्ली में लगातार बारिश के चलते शनिवार को अधिकतम तापमान गिरकर 26.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो पिछले 14 वर्षों में अगस्त महीने का सबसे ठंडा दिन रहा. इससे पहले 2012 में अगस्त में 27.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था.


