score Card

पत्नी के फोन से दोस्त को भेजा 'I Love You' का मैसेज, फिर अवैध संबंधों की गढ़ी झूठी कहानी

पुणे में समीर जाधव ने पत्नी अंजली की बेरहमी से हत्या कर दी और बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम' कॉपी कर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की. अवैध संबंध का झूठा आरोप लगाया, मगर तकनीकी सबूतों ने पोल खोल दी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

पुणे: पुणे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में उसकी हत्या के पीछे अवैध संबंधों का आरोप लगाने की कोशिश की. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम' से प्रेरित होकर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के बयान और तकनीकी सबूतों के आधार पर जांच शुरू की, जिसके बाद आरोपी की सच्चाई सामने आ गई.

समीर जाधव ने 38 वर्षीय अंजली जाधव की हत्या कर दी और इसके बाद घटना को छिपाने के लिए पुलिस के सामने झूठी कहानी बनाई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है.

आरोपी का खुलासा

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी का नाम समीर जाधव है और मृतका की पहचान 38 वर्षीय अंजली जाधव के रूप में हुई है, जो एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं. समीर और अंजली की शादी 2017 में हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे भी हैं. समीर ने पुलिस को बताया कि उसने 26 अक्टूबर को अपनी पत्नी को किराए के गोडाउन दिखाने के बहाने वहां बुलाया.

पुलिस के मुताबिक, गोडाउन में प्रवेश करते ही समीर ने अंजली का गला दबाया और उसे मार डाला. इसके बाद आरोपी ने मृतका के शव को पहले से तैयार भट्टी में डाल दिया और राख को नदी में बहा दिया. इस दौरान उनके बच्चे दीवाली की छुट्टियों में गांव गए हुए थे, जिससे आरोपी को घटना को अंजाम देने का मौका मिला.

झूठी कहानी रचने की कोशिश

आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए यह आरोप लगाने की कोशिश की कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे. उसने उसकी हत्या उसी कारण की थी. हालांकि, जांच में यह सामने आया कि समीर खुद ही एक महिला के साथ अवैध संबंधों में था. आरोपी ने अपनी पत्नी के फोन से अपने दोस्त को 'I Love You' का संदेश भेजा और फिर खुद ही उस पर जवाब भी दिया, ताकि उसे अवैध संबंधों के शक के आधार पर फंसाया जा सके.

पुलिस के सामने आरोपी का दिखावा

हत्या के बाद समीर ने अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई और बार-बार पुलिस स्टेशन जाकर दुखी होने का दिखावा भी किया. इसके बावजूद पुलिस को उसके बर्ताव पर शक हुआ और तकनीकी सबूतों के आधार पर उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया. इस दौरान समीर ने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली.

calender
10 November 2025, 09:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag