Bangladeshi Infilteration Expose: ऐसे पार कराया जाता है Border, बांग्लादेशी घुसपैठियों का भंडाफोड़

Bangladeshi Infilteration Expose: हमारी यात्रा पश्चिम बंगाल के दिनहाटा ब्लॉक-1 से शुरू हुई, जो धारा नदी के किनारे स्थित है. यहां सुरक्षा व्यवस्था भी इस नदी की तरह ही अस्थिर नजर आई. बीएसएफ का चेकपॉइंट एक बांस की झोपड़ी में है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

 

Bangladeshi Infilteration Expose:  तस्वीरों में जिन्हें आप देखा आखिर वो कौन है. कैसे वो देश के लिए खतरा है. आखिर क्यों देश की राजनीति में इन्हें लेकर जंग छिड़ी हुई है. क्यों इनको कैमरे में कैद करने के लिए हमारी अंडरकवर टीम ने अपने जान को जोखिम में डाला. ये सब जानने के लिए आपको लगातार इंडिया डेली के इस ऑपरेशन को देखना जरूरी है. क्योंकि इस सीधा संबंध हमसे आपकी और हमारी जिंदगी से जुड़ा हुआ है. अब तक आप ये मानते रहे हैं कि हिन्दुस्तान का दुश्मन नंबर-1 पाकिस्तान है.आप अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को भारत का सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं. लेकिन जिन तस्वीरों को आपने देखा. आज वो देश के दुश्मन नंबर वन हो चुके हैं.

आखिर क्यों और हम ये क्यों कह रहे हैं कि इन दुश्मनों से हिन्दुस्तान को सबसे ज्यादा खतरा है. अभी तक आपने जो कुछ देखा और सुना वो एक सच जरूर है लेकिन इस कड़ी में अभी और भी कई अहम किरदार बाकी हैं. इन सभी किरदारों को देखने और उन्हें सुनने के बाद ही आप ये समझ पाएंगे कि हिन्दुस्तान के खिलाफ कितनी बड़ी साजिश रची जा रही हैं वो भी हिन्दुस्तान की धरती पर रह कर. हमारी कोशिश है कि देश दुश्मनों की एक-एक प्लानिंग को एक्सपोज करें.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो