घर से निकलने के बाद किस अनजान जगह पर थे पीएम मोदी?
PM Modi Birthday: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन है.नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद देश के इकलौते ऐसे पीएम हैं जो लगातार तीसरी बार सत्ता के सिंहासन पर बैठे और अपने कार्यकाल में देश को बुलंदियों तक पहुंचाया. प्रधानमंत्री के जीवन में 2 बार ऐसे मौके आए जब वे संन्यास और सेवा में से किसी एक को चुन सकते थे.
PM Modi Birthday: नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं और इसी दिन वे जीवन के 75वें वर्ष में प्रवेश करेंगे. भारतीय राजनीति में नरेंद्र मोदी का नाम विशेष महत्व रखता है. वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रमुख नेता हैं और तीन बार लगातार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं, जो कि किसी भी गैर-कांग्रेस नेता के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.
एक ऐसा समय भी था जब पीएम मोदी ने अपना जीवन संन्यास और सेवा में से किसी एक को चुन सकते थे. लेकिन, तब परिस्थितियों ने उन्हे राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ का प्रचारक बना दिया..और आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश एक नई ताकत बनकर उभर रहा है.