विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने थामा कांग्रेस का दामन, कहां से मिलेगा टिकट?
Haryana Assembly Elections: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट को कांग्रेस पार्टी जींद की जुलाना सीट से उम्मीदवार बना सकती है. इसके अलावा बजरंग पूनिया स्टार प्रचारक के तौर पर अपने सियासी करियर का आगाज करेंगे.
Vinesh Phogat: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को लेकर काफी दिनों से चर्चाएं चल रही थी कि वो कांग्रेस ज्वाइन करने वाले हैं. हालांकि अब इस खबर पर मुहर लग गई है. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट आज यानी शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. इससे पहले दोनों ही पहलवानों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी. यह मुलाकात को 4 सितंबर को नई दिल्ली में हुई थी. राहुल गांधी और स्टार ओलंपियन के बीच मुलाकात के बाद, राजनीतिक पार्टी में शामिल होने के कदम के बारे में बड़े स्तर पर अटकलें लगाई जा रही थीं.
बताया जा रहा है कि दोनों ही पहलवान राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं. यहां उनकी मुलाकात कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी होगी. पार्टी ज्वाइन करने की पुष्टि उन्होंने खुद मीडिया से बात करते हुई की है. खबरों में दावा किया जा रहा है कि विनेश फोगाट का चुनाव लड़ने लगभग तय है और कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश फोगाट जींद के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं. वहीं अगर बजरंग पूनिया की बात करें तो उनको लेकर कहा जा रहा है कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी उन्हें चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर मैदान में उतार सकती है.
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार को बैठक कर हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नाम तय किए थे. हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि उम्मीदवारों की अंतिम सूची बुधवार तक जारी कर दी जाएगी. हालांकि खबर लिखे जाने तक लिस्ट सामने नहीं आई. उन्होंने फोगट और पुनिया को लेकर चल रही अटकलों को भी स्वीकार किया और संकेत दिया था कि जल्द ही इस पर विचार किया जाएगा.
फोगाट और पुनिया ने साथी पहलवान साक्षी मलिक के साथ मिलकर पहले भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृज भूषण सिंह शरण पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने उनपर यौन शोषण और धमकाने का आरोप लगाया था और उनके इस्तीफे के साथ-साथ महासंघ को भंग करने की मांग की थी. डब्ल्यूएफआई ने इन आरोपों का साफ तौर पर खारिज कर दिया है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को कराने का फैसला किया है, जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. वोटिंग की तारीख को पहले से तय 1 अक्टूबर से बदलकर 8 अक्टूबर किया गया है.