भाई का मर्डर, फिर भी इंस्टाग्राम प्रमोशन जारी... राजा की बहन को क्यों झेलनी पड़ी ट्रोलिंग? अब तोड़ी चुप्पी
राजा रघुवंशी मर्डर केस में जहां जांच तेज हो रही है, वहीं उनकी बहन श्रास्ति रघुवंशी प्रोमोशनल वीडियो और इंस्टा पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गई हैं. ऐसे में अब श्रास्ति ने सफाई दी है.

राजा रघुवंशी मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस केस में जहां पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है, वहीं राजा की बहन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर श्रास्ति रघुवंशी खुद एक नए विवाद में घिर गई हैं. भाई की मौत के बाद उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स और प्रोमोशनल वीडियो को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर घिरीं श्रास्ति
श्रास्ति ने अपने लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी में लिखा- अगर मैं पोस्ट ना करती, तो लोग कहते कि मैं अपने भाई के लिए आवाज नहीं उठा रही. मैंने हर मुमकिन कोशिश की कि मेरे भाई को इंसाफ मिले. मेरी पोस्ट्स मेरे दर्द को कम नहीं करतीं, बल्कि उनकी याद को जिंदा रखती हैं. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि प्रोमोशनल वीडियो उनकी रोजमर्रा की ज़िंदगी और प्रोफेशन का हिस्सा हैं और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों के चलते उन्हें काम करना पड़ता है.
राजा की बहन ने पोस्ट किया स्पा वीडियो
2 जून को राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ था. इसके ठीक चार दिन बाद, 6 जून को श्रास्ति ने एक मसाज पार्लर का प्रोमोशनल वीडियो पोस्ट किया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी मंशा पर सवाल उठाए जाने लगे. विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने ये वीडियो डिलीट कर दिया.
यूजर्स ने बताया असंवेदनशील, Reddit पर भी ट्रोलिंग
सोशल मीडिया, खासकर Reddit पर कई यूजर्स ने श्रास्ति की टाइमलाइन पर सवाल खड़े किए. एक यूजर ने लिखा- श्रास्ति ने दुख के बीच शादी के वीडियो और स्पा प्रमोशन डाले, जो असंवेदनशील है. वहीं एक अन्य ने कहा- वह अपने भाई की मौत को सोशल मीडिया क्लाउट के लिए इस्तेमाल कर रही हैं.
'जागरूकता फैलाने के लिए पोस्ट की थी'- श्रास्ति
श्रास्ति ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा कि उनकी हर पोस्ट का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था, ना कि दुख की मार्केटिंग करना. उन्होंने फॉलोअर्स से अपील की कि मेरे दर्द को मत आंकिए, मैं हर दिन अपने भाई के लिए न्याय की उम्मीद में जी रही हूं.
इसी बीच, मेघालय पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी सहित चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि केस की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे षड्यंत्र का खुलासा किया जाएगा. श्रास्ति ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने भाई के लिए न्याय की मांग की है.