score Card

30 लोगों की मौत... TTP के ठिकाने तलाशते हुए पाक एयरफोर्स ने उड़ा दिया पूरा गांव,खैबर पख्तूनख्वा में महिलाएं और बच्चे भी शिकार

Pakistan Air Force Attack Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मात्रे दारा गांव में सोमवार तड़के वायुसेना की बमबारी में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 30 लोग मारे गए. स्थानीय मीडिया के अनुसार, हमला TTP के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किया गया था. हालांकि इसकी चपेट में निर्दोष ग्रामीण आ गए.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Pakistan Air Force Attack Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार तड़के वायुसेना की कार्रवाई ने बड़ा नरसंहार कर दिया. आधिकारिक रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान एयरफोर्स ने रात करीब 2 बजे पास्तून बहुल मात्रे दारा गांव पर आठ बम गिराए, जिनमें महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 30 लोग मारे गए. कई घर पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गए और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि इसकी पुष्टि होनी बाकी है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किया गया था, लेकिन बमबारी की चपेट में निर्दोष ग्रामीण आ गए. घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. प्रशासन से अब तक आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है.

JF-17 से गिराए गए LS-6 बम

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान वायुसेना के JF-17 फाइटर जेट्स से LS-6 बम गिराए गए. धमाकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि गांव का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया. घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है और राहत-बचाव कार्य जारी है.

नागरिक बने निशाना

हालांकि सेना का कहना है कि इस ऑपरेशन का मकसद TTP आतंकियों को खत्म करना था, लेकिन चश्मदीदों और स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मारे गए सभी लोग नागरिक थे. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिससे लोगों का गुस्सा और आक्रोश बढ़ गया है.

हाल के दिनों में बढ़ी सैन्य कार्रवाई

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बीते कुछ दिनों से आतंकियों के खिलाफ लगातार सैन्य अभियान चल रहा है. रविवार को सेना ने दावा किया था कि डेरा इस्माइल खान जिले में हुए एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन में 7 TTP आतंकवादी मारे गए, जिनमें तीन अफगान नागरिक और दो आत्मघाती हमलावर शामिल थे. 13 और 14 सितंबर को भी हुई मुठभेड़ों में कम से कम 31 TTP आतंकवादी ढेर किए गए थे.

पाकिस्तान में बढ़ा आतंकी खतरा

हाल ही में पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों में अचानक तेज़ी आई है, खासकर उन प्रांतों में जो अफगानिस्तान की सीमा से सटे हुए हैं. इस बढ़ते खतरे पर प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सख्त लहजे में कहा था कि “अफगानिस्तान को यह तय करना होगा कि वह आतंकियों के साथ खड़ा है या पाकिस्तान के साथ.”

calender
22 September 2025, 02:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag