score Card

बीबीसी के डायरेक्टर और सीईओ ने दिया इस्तीफा, ट्रंप के भाषण को एडिट कर चलाने का आरोप

बीबीसी के महानिदेशक टिम डेवी और न्यूज प्रमुख डेबोरा टर्नेस ने इस्तीफा दिया, क्योंकि ट्रंप के भाषण को चुनिंदा संपादित करने के आरोपों ने संगठन की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः बीबीसी के महानिदेशक टिम डेवी और नेटवर्क की न्यूज प्रमुख डेबोरा टर्नेस ने पद से इस्तीफा दे दिया है. आरोप है कि बीबीसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक भाषण को इस तरह संपादित किया जिससे दर्शकों को गलत संदेश गया. इस मामले ने ब्रिटेन के सार्वजनिक प्रसारक की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ट्रंप के भाषण के संपादन पर उठा विवाद

यह विवाद एक व्हिसलब्लोअर मेमो सामने आने के बाद भड़का, जिसमें दावा किया गया कि बीबीसी के प्रमुख खोजी कार्यक्रम पैनोरामा ने 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हमले से पहले ट्रंप के भाषण को चुनिंदा तौर पर जोड़ा गया. मेमो के अनुसार, एडिटिंग के कारण ऐसा प्रतीत हुआ कि ट्रंप ने भीड़ को भड़काया और कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ पूरी ताकत से लड़ने के लिए आगे बढ़ेंगे.

बीबीसी के आलोचकों का कहना है कि यह प्रस्तुति तथ्यों से परे थी और संगठन की संपादकीय निष्पक्षता को नुकसान पहुंचाती है. इसी के साथ बीबीसी अरबी पर भी आरोप लगाए गए कि गाजा युद्ध की रिपोर्टिंग में उसने इजराइल के प्रति पूर्वाग्रह दिखाया.

इस्तीफा मेरा निजी निर्णय

टिम डेवी ने अपने बयान में कहा कि उनका इस्तीफा किसी प्रत्यक्ष दबाव का नतीजा नहीं है, बल्कि एक व्यक्तिगत फैसला है. उन्होंने स्वीकार किया कि हालिया विवाद इसका एक कारण जरूर रहा. डेवी 2020 से महानिदेशक के पद पर थे और अब कुछ महीने तक कार्यभार संभालते रहेंगे जब तक नया उत्तराधिकारी नियुक्त नहीं हो जाता.

डेवी ने कहा कि बीबीसी बोर्ड ने हमेशा उनका समर्थन किया और उन पर कोई आधिकारिक दबाव नहीं था. उन्होंने यह भी माना कि एक सार्वजनिक प्रसारक होने के नाते संगठन को उच्च मानकों पर खरा उतरना आवश्यक है.

डेबोरा टर्नेस ने स्वीकार की गलतियां

बीबीसी की न्यूज चीफ डेबोरा टर्नेस ने एक बयान में कहा कि संगठन ने कुछ संपादकीय त्रुटियां की हैं, लेकिन बीबीसी न्यूज को संस्थागत रूप से पक्षपातपूर्ण कहना गलत है. कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीबीसी अपनी निष्पक्षता संहिता के अनुसार कार्य करता रहेगा.

बीबीसी ने संकेत दिया है कि पैनोरामा समेत कई प्रमुख कार्यक्रमों की संपादकीय प्रक्रियाओं की पुनः समीक्षा होगी ताकि आगे ऐसी गलती दोबारा न हो.

व्हाइट हाउस ने बीबीसी पर हमला बोला

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट पर लिखा कि बीबीसी के अधिकारियों का इस्तीफा सही परिणाम है और यह साबित करता है कि उनके भाषण के साथ “छेड़छाड़” की गई थी. उन्होंने द टेलीग्राफ की सराहना की जिसने यह मुद्दा उजागर किया था. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी बीबीसी पर “फर्जी समाचार फैलाने और पक्षपाती प्रचार करने का आरोप लगाया.

बीबीसी की निष्पक्षता पर बढ़ते सवाल

संपादन विवाद के साथ ही संगठन की इजरायल-हमास संघर्ष और ट्रांस मुद्दों पर रिपोर्टिंग में पक्षपात के आरोप भी चर्चा में हैं. लीक रिपोर्ट का दावा है कि ट्रांस से जुड़े कठिन सवालों को कुछ कर्मचारियों ने जानबूझकर दबाया.

calender
10 November 2025, 10:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag