BLA Attacks On PAK Army: ट्रेन हाईजैक के बाद BLA ने किया पाक सेना के काफिले पर हमला, 90 लोगों की मौत का दावा
BLA Attacks On PAK Army: बलूच विद्रोहियों ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया, जिसमें 90 लोगों की मौत का दावा किया गया है. यह हमला हालिया मस्जिद विस्फोटों और जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद हुआ है. पाकिस्तान में लगातार हो रहे हमलों से सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
BLA Attacks On PAK Army: बलूच विद्रोहियों ने एक बार फिर पाकिस्तान के सुरक्षा बलों पर हमला किया है. उनका दावा है कि इस हमले में 90 लोगों की मौत हो गई है. यह हमला शनिवार को हुए मस्जिद विस्फोट के बाद तीसरी बड़ी घटना है. इससे पहले शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मदरसा और मस्जिद में धमाका हुआ था, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे. इसके बाद, पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे हमलों ने पूरे देश को दहशत में डाल दिया है. हाल ही में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया था, जो पेशावर से क्वेटा जा रही थी. इस ट्रेन में सुरक्षा बलों के अलावा 450 लोग सवार थे, लेकिन बीएलए ने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को रिहा कर दिया था.