score Card

रूस में KEMZ का हेलीकॉप्टर क्रैश, पांच लोगों की मौत...सामने आया दहला देने वाला वीडियो

दागिस्तान में KEMZ अधिकारियों को ले जा रहा रूसी का-226 हेलीकॉप्टर आग लगने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ. पांच लोगों की मौत हुई. हादसे की जांच जारी है और KEMZ की रक्षा भूमिका चर्चा में है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः दागिस्तान गणराज्य में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब अची-सु गांव के पास एक रूसी का-226 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान एक रक्षा-संबंधित एविएशन कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारियों को ले जा रहा था. सरकारी मीडिया के अनुसार, दुर्घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. यह हेलीकॉप्टर किजलयार इलेक्ट्रोमैकेनिकल प्लांट (KEMZ) द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो रूसी सैन्य विमानों के लिए कई तकनीकी सिस्टम तैयार करता है.

आपात लैंडिंग की कोशिश

रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर किजलयार से इजबरबाश की ओर जा रहा था. उड़ान के दौरान अचानक उसमें आग लग गई, जिसके बाद पायलट ने आपात स्थिति में विमान को नीचे उतारने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पायलट ने पहले समुद्र के पास एक सुरक्षित जगह चुनने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो देने के कारण हेलीकॉप्टर काराबुदाखकेंट ज़िले में एक घर के आंगन में गिर गया.

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा टूटकर अलग दिखाई देता है. बताया गया कि पायलट कुछ समय तक विमान को उथले पानी के ऊपर टिकाए रखने में सफल रहा, लेकिन अंत में मशीनरी ने साथ नहीं दिया और वह तेज़ी से नीचे आ गिरा.

रेस्क्यू टीम की कार्रवाई

क्रैश के बाद हेलीकॉप्टर में आग भड़क उठी, जो आसपास लगभग 80 वर्ग मीटर में फैल गई. आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि जिस आवासीय भवन में हादसा हुआ, उस समय वह खाली था, जिससे ज़मीनी स्तर पर जनहानि नहीं हुई.

दागिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री यारोस्लाव ग्लेज़ोव ने बताया कि पायलट सहित तीन यात्रियों को मलबे से तुरंत बाहर निकाल लिया गया, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से सभी की बाद में मौत हो गई. दो अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक है.

मारे गए लोगों में कौन थे शामिल?

रिपोर्ट के अनुसार، हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग KEMZ के वरिष्ठ अधिकारी थे. इनमें कंपनी के उप महानिदेशक, मुख्य अभियंता, मुख्य डिजाइनर और उड़ान मैकेनिक शामिल थे. शुरुआत में मिली खबरों में कहा गया था कि विमान पर्यटकों को ले जा रहा था, लेकिन बाद में KEMZ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनके कर्मचारी ही यात्रा पर थे.

आरए-19307 नंबर से रजिस्टर्ड इस हेलीकॉप्टर को रूस की संघीय वायु परिवहन एजेंसी (Rosaviatsiya) ने आधिकारिक रूप से आपदा घोषित किया है. एजेंसी ने दुर्घटना के कारणों को समझने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

रक्षा उत्पादन में अहम भूमिका निभाता है KEMZ

दागिस्तान स्थित KEMZ रूस के रक्षा ढांचे का महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह प्लांट सुखोई और मिग जैसे लड़ाकू विमानों के लिए ग्राउंड कंट्रोल और डायग्नोस्टिक सिस्टम तैयार करता है. रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी उन इकाइयों का भी निर्माण करती है जिनका उपयोग रूस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कई सटीक-निर्देशित मिसाइल प्रणालियों में होता है.

अमेरिका ने यूक्रेन युद्ध में रूस की सैन्य गतिविधियों का सहयोग करने वाले उपकरणों की आपूर्ति के चलते इस कंपनी पर प्रतिबंध लगा रखा है. 2024 में, KEMZ ने टेखमेट के साथ मिलकर ताइफुन-VDV बख्तरबंद वाहन पर आधारित एक नई विमान-रोधी प्रणाली भी प्रदर्शित की थी.

calender
10 November 2025, 09:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag