शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप के खिलाफ वाशिंगटन में भारी प्रदर्शन, सड़क पर क्यों उतरे हजारों लोग?

वाशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी की नीतियों के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और कई सामाजिक मुद्दों पर विरोध जताया. बता दें कि यह विरोध ट्रंप के राष्ट्रपति पद की दूसरी बार शपथ लेने से पहले हुआ और इसमें महिला मार्च की टीम भी शामिल थी.

वाशिंगटन की सड़कों पर हजारों प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया. यह विरोध ट्रंप के राष्ट्रपति पद की दूसरी बार शपथ लेने से ठीक दो दिन पहले हुआ. इस प्रदर्शन को पीपल्स मार्च के नाम से किया गया, जिसमें महिला मार्च के पीछे की टीम भी शामिल है. 

सामाजिक मुद्दों पर जोर देते हुए प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने कई मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया, जिन्हें वे ट्रंप और उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा हमला किए जाने का दावा कर रहे हैं, जिनमें गर्भपात का अधिकार, जलवायु परिवर्तन, बंदूक हिंसा के खिलाफ बेहतर सुरक्षा उपायों की आवश्यकता और आप्रवासी अधिकार शामिल हैं. 

वाशिंगटन के डाउनटाउन में एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों में रंग-बिरंगे पोस्टर और पिंक "पसी हैट्स" शामिल थे. प्रदर्शनकारी तीन पार्कों में इकट्ठा होने के बाद लिंकन मेमोरियल तक मार्च करते हुए रैली में शामिल हुए. 

महिलाओं के अधिकारों और ट्रंप के खिलाफ गुस्सा

प्रदर्शनकारी आइशा बेकर-बुरोज़ ने कहा कि ये कानून हमारे जीवन को खतरे में डालते हैं. महिलाएं मर रही हैं. वही, 60 साल की सुसान डटवेल्स ने कहा कि वह ट्रंप के ऑफिस में लौटने से "डरी हुई" और "गुस्से में" हैं. 40 साल की कैरिन, जो एरिजोना से आई थी, उन्होंने कहा कि वह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान होने वाली घटनाओं को लेकर चिंतित हैं, लेकिन उन्होंने संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया. 

सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

31 साल की सारा कोंग ने कहा कि यह मेरा पहला मार्च है, और मुझे लगता है कि मुझे इसे फिर से करना चाहिए. यह मेरे लिए प्रेरणादायक है, मुझे भविष्य पर विश्वास है, हालांकि मैं डरी हुई हूं. प्रदर्शन के दौरान कई राज्यों में समान मार्च आयोजित किए गए थे, जिनमें न्यूयॉर्क भी शामिल था. यह मार्च ट्रंप के "बॉर्डर जार" टॉम होमैन के बयान के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के तुरंत बाद देशभर में "बड़ी रेड" की जाएगी. 

calender
19 January 2025, 07:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो