स्पेन में मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह ठप, कॉल और डेटा सर्विस बंद
Spain mobile network outage: स्पेन में एक बार फिर तकनीकी संकट गहराता नजर आ रहा है. देश के सभी प्रमुख मोबाइल नेटवर्क अचानक ठप हो गए हैं. इससे लाखों लोग कॉल, मैसेज और इंटरनेट सेवाओं से वंचित हो गए हैं. यह घटना राष्ट्रव्यापी बिजली संकट के ठीक चार हफ्ते बाद हुई है.

Spain mobile network outage: स्पेन एक बार फिर तकनीकी संकट की चपेट में आ गया है. देश के सभी प्रमुख मोबाइल नेटवर्क अचानक ठप हो गए हैं, जिससे करोड़ों लोग संचार सेवाओं से वंचित हो गए हैं. यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब महज चार सप्ताह पहले ही पूरे देश में राष्ट्रव्यापी बिजली गुल हो गई थी, जिसने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया था.
डाउन डिटेक्टर (DownDetector) के अनुसार, वोडाफोन, टेलीफोनिका, ओ2, ऑरेंज और मूवीस्टार जैसी बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाताओं की सेवाएं अचानक बाधित हो गई हैं. इससे उपभोक्ताओं को न तो कॉल करने की सुविधा मिल रही है, न ही वे संदेश प्राप्त कर पा रहे हैं, और न ही मोबाइल डेटा का उपयोग कर पा रहे हैं.
स्पेन में मोबाइल नेटवर्क फेल
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस व्यापक नेटवर्क बाधा के पीछे टेलीफोनिका द्वारा किए जा रहे नेटवर्क अपग्रेड को संभावित कारण बताया जा रहा है. हालांकि, केवल टेलीफोनिका ही नहीं, अन्य मोबाइल नेटवर्क जैसे मूवीस्टार, वोडाफोन, ऑरेंज और ओ2 के ग्राहक भी समान समस्याओं का सामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने नेटवर्क ठप होने की शिकायतें साझा की हैं.
इमरजेंसी नंबर 112 भी हुआ प्रभावित
स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं को वैकल्पिक संपर्क नंबर उपलब्ध कराने पड़े हैं. देश का राष्ट्रीय आपातकालीन नंबर '112' भी इस तकनीकी बाधा से प्रभावित हुआ है, जिससे प्रशासनिक सेवाओं पर सीधा असर पड़ा है.
सरकार ने दी प्रतिक्रिया
स्पेन के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्रालय ने The Independent को बताया, "हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं." हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नेटवर्क सेवा कब तक सामान्य होगी.
अप्रैल में हुआ था ऐतिहासिक ब्लैकआउट
गौरतलब है कि कुछ ही सप्ताह पहले अप्रैल में स्पेन और पुर्तगाल को एक अभूतपूर्व बिजली संकट का सामना करना पड़ा था, जिससे देश लगभग 23 घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा था. इस ब्लैकआउट ने ट्रैफिक लाइट्स, पेमेंट टर्मिनल्स और संचार सेवाओं को ठप कर दिया था.
इस दौरान मेट्रो सिस्टम और हवाईअड्डे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे. स्पेन और पुर्तगाल में सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई थीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.