कंगाल पाकिस्तान में तांडव! TTP और BLA की बमबारी के बीच शिया-सुन्नी में हिंसक झड़प
पाकिस्तान इन दिनों एक खतरनाक दौर से गुजर रहा है. आर्थिक संकट में डूबा यह देश हिंसा की आग में झुलस रहा है, जहां एक तरफ गरीब जनता भूख और आतंकवाद के साए में जीने को मजबूर है, वहीं दूसरी ओर शहबाज शरीफ की सरकार इमरान खान की राजनीति खत्म करने में जुटी है.
पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले तेज कर दिए हैं. आए दिन होने वाले बम ब्लास्ट और हमलों ने पूरे देश को दहशत के माहौल में ढकेल दिया है. आतंकवादी गतिविधियां सीमावर्ती क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक फैल चुकी हैं. पाकिस्तान के अशांत कुर्रम जिले में शिया और सुन्नी कबीलों के बीच हिंसक झड़पें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सांप्रदायिक झगड़ों में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. पिछले नवंबर से दोनों समुदायों के बीच लगातार संघर्ष हो रहा है, जिसने इलाके को हिंसा का गढ़ बना दिया है.