खतरे में PAK चीफ जस्टिस की जान: कत्ल करने वाले को मिलेंगे 1 करोड़, फतवा हुआ जारी
Pakistan Chief Justcie: पाकिस्तान के चीफ जस्टिस को जान मारने के लिए फतवे जारी किए जा रहे हैं. जगह-जगह धरने प्रदर्शन चल रहे हैं और कहा जा रहा है कि चीफ जस्टिस काजी फाइज ईसा की गर्दन लाने वाले को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया और धमकी देने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मसले पर केंद्रीय मंत्रियों का कहना है कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.

Pakistan Chief Justcie: अब तक आपने इस्लामी मसलों को लेकर फतवे जारी होते देखे होंगे लेकिन पाकिस्तान में हाल ही में चीफ जस्टिस का कत्ल करने के लिए फतवा जारी किया गया है. इस मामले में तहरीक लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के उपाध्यक्ष जहीरुल हसन शाह को गिरफ्तार भी किया गया है. डॉन न्यूज के मुताबिक, जहीरुल हसन शाह को पंजाब के ओकारा जिले से गिरफ्तार किया गया है. टीएलपी के उपाध्यक्ष शहर में एक अज्ञात जगह पर छिपे हुए थे, खुफिया रिपोर्टों पर कार्रवाई के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.
मुख्य न्यायाधीश काजी फाइज ईसा को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में आज लाहौर के किला गुजर सिंह पुलिस स्टेशन में जहीरुल हसन शाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उनके खिलाफ आतंकवाद विरोधी अधिनियम, मज़हबी नफरत फैलाने, देशद्रोह, न्यायपालिका पर दबाव, उच्च न्यायपालिका को डराना से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एफआईआर में कहा गया है कि जहीरुल हसन ने प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन कर सर्वोच्च न्यायपालिका के खिलाफ नफरत फैलाई है. इस मामले पर आज केंद्रीय रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी कहा कि देश में धर्म के नाम पर खून-खराबा करने की कोशिश की जा रही है.
This harrowing and deeply troubling. CJ Qazi Faez Isa openly threatened by this Maulvi who says he’ll give 1 crore rupees to anybody who beheads the Chief Justice. This is what happens when you appease extremists again and again. pic.twitter.com/gR4UvfLTHg
— Omer Azhar (@OmerAzhar96) July 28, 2024
ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि मुख्य न्यायाधीश को वर्षों से निशाना बनाया जा रहा है, देश इसकी इजाजत नहीं देगा और पूरी ताकत से कार्रवाई करेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे बड़ी कोई निन्दा नहीं है कि रहमत के लिए पहचाने जाने वाले धर्म के नाम पर इस तरह की हरकतें की जा रही हैं. हर कोई जानता है कि चीफ जस्टिस को क्यों निशाना बनाया जा रहा है और यह न्यायपालिका में एक आवाज़ को चुप कराने की नई शरारत है जो हक और इंसाफ की परंपरा को कायम रखती है.
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमें इसे बार-बार दोहराने की जरूरत नहीं है, तो समझ लीजिए कि समाज में जरूर कोई कमी है इसकी स्थिति को बार-बार उजागर करना होगा. उन्होंने कहा कि इस्लाम मोहब्बत का पैगाम है, इस्लाम का वो चेहरा दिखाएं जो मोहब्बत और प्यार का है. ऐसा चेहरा दुनिया और नई नस्ल को ना दिखाएं जो हमारे दीन को कमजोर करता हो.
केंद्रीय सूचना मंत्री अताउल्लाह ने कहा है कि चीफ जस्टिस के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है और हत्या के फतवे जारी किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस के खिलाफ इनाम के तौर पर पैसों की घोषणा की जा रही है कि उनका सिर काटकर लाने वाले को इतनी रकम दी जाएगी. क्या उन्हें इस्लाम धर्म की इतनी समझ भी है, जो लोग यहां मौजूद हैं वे समझते हैं कि पैगम्बरी के अंत के विश्वास के बिना धर्म अधूरा है.