TTP के हमलों में सैनिकों की मौत, बौखलाया पाकिस्तान... अफगानिस्तान में किया हवाई हमला!
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के अंदर घुसकर हवाई हमला किया है. यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के बढ़ते हमलों के जवाब में किया गया है. हाल ही में पाकिस्तान में TTP के हमलों में कई सैनिकों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर कार्रवाई की है.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के अंदर घुसकर हवाई हमला किया है. यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के बढ़ते हमलों के जवाब में किया गया है. हाल ही में पाकिस्तान में TTP के हमलों में कई सैनिकों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर कार्रवाई की है. TTP, जो पाकिस्तान में कई बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है, इन दिनों तेजी से सक्रिय हो गया है. हाल के दिनों में TTP ने पाकिस्तान के कई सुरक्षा ठिकानों पर हमले किए, जिसमें कई सैनिक मारे गए. इससे पाकिस्तान की सेना और सरकार में भारी गुस्सा है. पाकिस्तान का दावा है कि TTP के आतंकी अफगानिस्तान में छिपे हुए हैं और वहीं से हमलों की साजिश रच रहे हैं.