score Card

लंदन जा रही ट्रेन में चाकूबाजी, 10 लोग घायल, जानें क्या बोले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर

ब्रिटेन में डोनकास्टर से लंदन जा रही ट्रेन में चाकू से हमले में 10 लोग घायल हुए, जिनमें नौ की हालत गंभीर है. हंटिंगडन स्टेशन पर हुई इस घटना में दो संदिग्ध गिरफ्तार हुए. प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इसे भयावह बताया, जबकि पुलिस और रेलवे ने जांच शुरू की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लंदनः ब्रिटेन में शनिवार रात एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई. डोनकास्टर से लंदन किंग्स क्रॉस जा रही एक ट्रेन में चाकू से किए गए सामूहिक हमले में कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हमला शनिवार शाम उस वक्त हुआ जब ट्रेन हंटिंगडन स्टेशन की ओर बढ़ रही थी, जो कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से कुछ मील उत्तर-पश्चिम में स्थित एक व्यस्त बाजार शहर है.

घटना के तुरंत बाद मचा अफरातफरी

जैसे ही ट्रेन हंटिंगडन स्टेशन पर पहुंची, वहां सशस्त्र पुलिस, एम्बुलेंस और एयर एम्बुलेंस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन में अचानक अफरातफरी मच गई जब एक व्यक्ति ने बिना किसी चेतावनी के यात्रियों पर चाकू से हमला शुरू कर दिया. कई यात्री डर के मारे ट्रेन के डिब्बों से भागने की कोशिश करने लगे.

ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस का बयान

ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (BTP), जो ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है, ने रविवार तड़के बयान जारी करते हुए कहा कि इस चाकूबाजी की घटना को एक बड़ी घटना (Major Incident) घोषित किया गया है.

पुलिस ने बताया कि दस लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से नौ की हालत नाजुक है. इस हमले की जांच की जा रही है और आतंकवाद निरोधी विभाग भी इसमें सहयोग कर रहा है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके. हालांकि पुलिस ने अभी तक यह नहीं बताया है कि हमले के पीछे कोई आतंकवादी मंशा थी या नहीं.

दो संदिग्ध गिरफ्तार

कैम्ब्रिजशायर पुलिस ने पुष्टि की कि उन्हें शनिवार शाम 7:39 बजे हंटिंगडन स्टेशन से सूचना मिली थी कि ट्रेन में यात्रियों पर हमला हुआ है. सूचना मिलते ही सशस्त्र पुलिस मौके पर पहुंची और दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और वे वर्तमान में हिरासत में हैं.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इस घटना को भयावह और बेहद चिंताजनक बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हंटिंगडन के पास एक ट्रेन में हुई यह भयावह घटना दिल दहला देने वाली है. मेरी संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. मैं आपातकालीन सेवाओं को उनके त्वरित और साहसिक प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देता हूं. स्थानीय लोगों से अनुरोध है कि वे पुलिस के निर्देशों का पालन करें.

रेलवे का बयान

कैम्ब्रिजशायर और पीटरबरो के मेयर पॉल ब्रिस्टो ने भी हमले की निंदा की और कहा कि उन्हें ट्रेन में भयावह दृश्यों के बारे में बताया गया है. लंदन नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (LNER)ने पुष्टि की कि यह घटना उनकी ही एक ट्रेन में हुई. रेलवे ने यात्रियों से कहा कि सुरक्षा कारणों से फिलहाल यात्रा से बचें, क्योंकि घटना के चलते सेवाओं में बड़ी बाधा आई है.

जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और जांच जारी है. अधिकारी हमले की वजह, हथियार की उत्पत्ति और संदिग्धों के बीच किसी संबंध का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. यह घटना ब्रिटेन में सार्वजनिक परिवहन सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करती है. यात्रियों में डर का माहौल है, और सरकार से सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की मांग उठ रही है.

calender
02 November 2025, 09:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag