तालिबान ने भेजे 15000 लड़ाके! क्या फिर छिड़ेगी जंग? पाकिस्तान में छाया सन्नाटा

पाकिस्तान में एक बार फिर तनाव का माहौल बना हुआ है, जब खबर आई कि तालिबान ने पाकिस्तान की सीमा के पास 15,000 लड़ाकों की तैनाती की है. यह कदम पाकिस्तान के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है, और अब सवाल उठ रहा है कि क्या इस कदम से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग की स्थिति पैदा हो सकती है?

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाकिस्तान और तालिबान के बीच हालिया विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने वजीरिस्तान के मकीन इलाके में पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मार गिराया, जिसके बाद पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की और यह संदेश दिया कि वह अपने सैनिकों की हत्या बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके जवाब में अफगानिस्तान तालिबान ने पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक का मुंहतोड़ जवाब देने की घोषणा की है. सूत्रों के अनुसार, लगभग 15,000 तालिबानी लड़ाके काबुल, कंधार और हेरात से मीर अली बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं.

तालिबान के इस कदम के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. देश में सुरक्षा से जुड़े अधिकारी और आम लोग इस बढ़ते खतरे से काफी चिंतित हैं. पाकिस्तान की सेना और सरकार दोनों इस स्थिति को लेकर विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है. पाकिस्तान की सीमाओं पर इस तनाव के बीच, देश में एक सन्नाटा सा छाया हुआ है, और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो