शाही पारिवार के राजकुमार ने करदाताओं के पैसे से की अय्याशी, ब्रिटेन के पूर्व राजकुमार एंड्रयू 40 वैश्याओं पर जमकर उड़ाए डॉलर

ब्रिटेन के पूर्व राजकुमार एंड्रयू पर आरोप है कि उन्होंने 2001 में बैंकॉक यात्रा के दौरान करदाताओं के पैसों से 40 वेश्याओं संग भव्य आयोजन किया. शाही जीवनी लेखक एंड्रयू लोनी की किताब में यह खुलासा हुआ. मामले पर एंड्रयू और बकिंघम पैलेस ने कोई टिप्पणी नहीं की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः ब्रिटेन के पूर्व राजकुमार और यॉर्क के ड्यूक एंड्रयू माउंटबेटन विंडसर एक बार फिर विवादों में हैं. शाही जीवनी लेखक एंड्रयू लोनी की नई किताब 'एनटाइटल्ड: द राइज एंड फॉल ऑफ द हाउस ऑफ यॉर्क' में यह दावा किया गया है कि 2000 के दशक की शुरुआत में एंड्रयू ने बैंकॉक के एक पांच सितारा होटल में करदाताओं के पैसे से चार दिन का भव्य आयोजन किया था, जिसमें लगभग 40 वेश्याएं शामिल थीं.

किताब में किए गए चौंकाने वाले खुलासे

लोनी के अनुसार, यह घटना वर्ष 2001 की है जब एंड्रयू 41 वर्ष के थे और ब्रिटेन के व्यापार दूत (Trade Envoy) के रूप में कार्यरत थे. वे उस समय थाईलैंड में राजा भूमिबोल के जन्मदिन समारोह में शामिल होने गए थे. लोनी का दावा है कि इस सरकारी यात्रा के दौरान एंड्रयू ने बैंकॉक के दूतावास के आधिकारिक आवास में ठहरने के बजाय एक लक्जरी होटल में रहना चुना, जिसका खर्च भी करदाताओं के पैसों से उठाया गया.

किताब के मुताबिक, आधिकारिक कार्यक्रम में निजी समय के नाम पर एक खंड जोड़ा गया था, जिसके दौरान एंड्रयू ने अपने होटल सुइट में दर्जनों महिलाओं को बुलाने का अनुरोध किया था.

करदाताओं के पैसों से भोग-विलास का आरोप

एक पॉडकास्ट साक्षात्कार में लोनी ने कहा कि चार दिनों के दौरान एंड्रयू ने 40 महिलाओं को बुलवाया. यह करदाताओं के पैसों से निजी विलासिता का एक पैटर्न दिखाता है. उन्होंने ब्रिटिश सरकार से आग्रह किया कि राष्ट्रीय अभिलेखागार (National Archives) में सुरक्षित रखी गई फाइलें सार्वजनिक की जाएं, ताकि सच सामने आ सके. लोनी का कहना है कि इस मामले को दबाने के लिए “चुप्पी की साजिश (Conspiracy of Silence)” रची गई थी.

शाही परिवार की प्रतिक्रिया

रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश सरकार और बकिंघम पैलेस ने इस मामले पर सीधी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि शाही परिवार के सदस्यों के खिलाफ किसी भी दुर्व्यवहार के आरोप को बेहद गंभीरता से लिया जाता है. बैंकॉक के राजनयिक सूत्रों का कहना है कि एंड्रयू का ठहराव मंदारिन ओरिएंटल या ग्रैंड हयात जैसे पांच सितारा होटलों में हुआ था, जिससे करदाताओं पर हजारों पाउंड का खर्च पड़ा.

एंड्रयू की चुप्पी 

अब तक एंड्रयू ने इन आरोपों पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, उन्होंने पहले भी अपने वित्तीय और व्यक्तिगत जीवन से जुड़े कई आरोपों को बेबुनियाद बताया था. वे पहले भी जेफ्री एप्स्टीन से संबंधों के कारण विवादों में रह चुके हैं, जिसके चलते उन्हें शाही कर्तव्यों से हटना पड़ा था.

ड्यूकडम से हटाए जाने के बाद नई मुसीबत

इन नए आरोपों के बीच, बकिंघम पैलेस ने 30 अक्टूबर को घोषणा की कि गंभीर निर्णय चूक (Serious Lapse of Judgment) के कारण एंड्रयू से उनका ड्यूक ऑफ यॉर्क का खिताब और शाही विशेषाधिकार वापस ले लिए गए हैं. इसके साथ ही, विंडसर स्थित रॉयल लॉज में उनका पट्टा भी समाप्त कर दिया गया.

calender
02 November 2025, 11:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag