score Card

कौन है ट्रंप को मात देने वाले भारतीय मूल के 3 मुस्लिम नेता, एक का गुजरात से कनेक्शन

अमेरिका में हुए स्थानीय चुनावों के नतीजों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है. साल 2024 में राष्ट्रपति चुने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राजनीतिक हार का सामना करना पड़ा. इन चुनावों में भारतीय मूल के 3 मुस्लिम नेताओं ने परचम लहरा दिया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी, गजाला हाशमी और आफताब पुरेवाल ने जीत दर्ज की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्ली: अमेरिका में हुए स्थानीय चुनावों के नतीजों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है. साल 2024 में राष्ट्रपति चुने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राजनीतिक हार का सामना करना पड़ा. इन चुनावों में भारतीय मूल के 3 मुस्लिम नेताओं ने परचम लहरा दिया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी, गजाला हाशमी और आफताब पुरेवाल ने जीत दर्ज की है, जिसे रिपब्लिकन पार्टी को बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.

ट्रंप की धमकी,  ममदानी की जीत

न्यूयॉर्क सिटी में जोहरान ममदानी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को मात दी है. पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को राष्ट्रपति डोनाल्ड का खुला समर्थन था. ट्रंप ने फेडरल फंडिंग रोकने तक की धमकी भी दे डाली थी. अब आपको अमेरिका के स्थानीय चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले भारतीय मूल के 3 मुस्लिम नेता जोहरान ममदानी, गजाला हाशमी और आफताब पुरेवाल के बारें मुख्य जानकारी देते हैं.

1. जोहरान ममदानी

अमेरिका के स्थानीय चुनावों के नतीजों के बाद से सबसे ज्यादा चर्चा जोहरान ममदानी की हो रही है, जिन्होंने न्यूयॉर्क सिटी में मेयर के चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं. ममदानी ने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराकर यह जीत दर्ज की है. युवा जोहरान ममदानी की मां मीरा नायर एक जानी-मानी फिल्मकार हैं और उनके पिता महमूद ममदानी कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. उनका पैतृक संबंध गुजरात से है. सीरियाई-अमेरिकी कलाकार रमा दुवाजी से इसी साल ममदानी शादी के बंधन में बंधे थे. ममदानी आगामी वर्ष 2026 के पहले महीने में पदभार ग्रहण करेंगे.

 2.  गजाला हाशमी

स्थानीय चुनाव के बाद से भारतीय मूल की गजाला हाशमी का नाम भी काफी चर्चा में बना हुआ है. वर्जीनिया में हुए चुनावों में गजाला हाशमी ने जीत दर्ज की है. गजाला हाशमी ने रिपब्लिकन प्रत्याशी जॉन रीड को मात दी है. गजाला हाशमी वर्जीनिया में किसी भी राज्यव्यापी पद पर चुनीं जाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी और मुस्लिम बनीं है. गजाला हाशमी का जन्म साल 1964 में हैदराबाद में हुआ था. वह बचपन में परिवार के साथ अमेरिका चली गई थी.

3. आफताब पुरेवाल

न्यूयॉर्क सिटी और वर्जीनिया के बाद सिनसिनाटी में भी चुनाव के नतीजे भी सामने आ गए हैं. यहां भी भारतीय मूल के मुस्लिम नेता आफताब पुरेवाल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. आफताब ने उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस के सौतेले भाई कोरी बोमन को हराया है. यह उनका मेयर के रूप में दूसरा कार्यकाल होगा. साल 2021 में आफताब ने सिनसिनाटी के पहले एशियाई-अमेरिकी मेयर बनने का रिकॉर्ड बनाया था.

calender
06 November 2025, 01:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag