डायबिटीज होने से पहले शरीर में दिखते हैं ये बदलाव, समय से पहले समझें
Pre Diabetes Symptoms: डायबिटीज ऐसी बीमारी है जिसका अबतक कोई स्थायी इलाज नहीं है. टाइप-2 डायबिटीज होने से पहले ये शरीर में कुछ संकेत देता है, जिन्हें समय रहते समझ लेंगे तो इसकी रोकथाम हो सकती है.
Pre Diabetes Symptoms
Pre Diabetes Symptoms: डायबिटीज एक बढ़ती बीमारी है, जो पूरे देश में फैल रही है। इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. डायबिटीज होने से पहले शरीर कुछ संकेत देता है, जिसे प्री-डायबिटीज के संकेत कहा जाता है. इसमें आपका ब्लड शुगर लेवल सामान्य से थोड़ा ज्यादा होता है।
प्री-डायबिटीज
हार्वर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्री-डायबिटीज के 10% लोगों को टाइप-2 डायबिटीज होने की संभावना रहती है। चलिए समझते हैं प्री-डायबिटीज के शुरुआती संकेत कैसे होते हैं और इन्हें कंट्रोल कैसे कर सकते हैं.
ज्यादा प्यास लगना
प्री-डायबिटीज में इंसान को बहुत ज्यादा प्यास लगने लगती है. क्योंकि, शरीर में ग्लूकोज की मात्रा शुगर की वजह से ज्यादा होने लगती है। इसलिए, किडनी बार-बार इसे फिल्टर करती रहती है, जिससे आप डिहाइड्रेट महसूस कर सकते हैं.
बार-बार पेशाब आना
इन दोनों कारकों का संबंध एकसाथ ही है। किडनी ग्लूकोज फिल्टर करने के लिए यूरिन का सहारा लेती है, इसलिए आपको बार-बार पेशाब आता है और इस कारण ही आप बार-बार पानी पीते हैं.
थकान
डायबिटीज की शुरुआत होने से पहले शरीर में थकावट होना कॉमन है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपका शरीर ग्लूकोज को अब्जॉर्ब नहीं कर पाता है जिसके चलते शरीर में एनर्जी कम बनती है और आप थका हुआ महसूस करते हैं.
वजन बढ़ना
प्री-डायबिटीज के लक्षण में अचानक वजन बढ़ना शामिल है। इंसुलिन के डिसबैलेंस के चलते शरीर में हार्मोनल बदलाव भी होते हैं जिससे वजन बढ़ने लगता है.
स्किन के कलर में बदलाव
शरीर के कुछ अंगों में स्किन का रंग काला पड़ने लगता है, जैसे गले के आस-पास या बाहों के आस-पास.
मूड स्विंग्स
ज्यादा भूख लगना और मूड स्विंग्स होना भी इस बात का संकेत है कि आपको डायबिटीज हो सकती है. इंसुलिन के उतार-चढ़ाव के चलते मेटाबॉलिज्म पर प्रभाव पड़ता है और इंसान चिड़चिड़ा और भूखा रहने लगता है.