Exit Poll Live Delhi Election 2025: दिल्ली में बन रही किसकी सरकार? आ गए Exit Poll के नतीजे

Delhi Election Exit Poll Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो गई है. दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान शाम 6 बजे तक चला. यहां हम दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल (Exit Poll) दिखा रहे हैं.

Wednesday, 05 February 2025

Delhi Election Exit Poll Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो गई है. दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान शाम 6 बजे तक चला. दिल्ली में शाम 5 बजे तक करीब 58 फीसदी वोट पड़े. दिल्ली के कुल 1.56 करोड़ वोटर्स ने अपनी वोट की ताकत से 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद कर दिया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. इससे पहले इंडिया डेली का Exit Poll जारी है. यहां पर आप दिल्ली विधानसभा चुनाव का सीट वाइज Exit Poll देख सकते हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस भी दिल्ली की सरकार बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है, वहीं कांग्रेस पहले 15 साल तक सत्ता में रही, लेकिन पिछले दो चुनावों में पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई. इस बार तीनों पार्टियों ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है, यहां पर हम सीट वाइज दिल्ली विधानसभा चुनाव का Exit Poll दिखा रहे हैं.

एग्जिट पोल से यह दिल्ली की सियासी तस्वीर साफ हो जाएगी कि 8 फरवरी को आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में कौन बाजी मार सकता है. इसे आप हमारी वेबसाइट इंडिया डेली (https://www.theindiadaily.com) और जनभावना टाइम्स (https://www.thejbt.com)  के अलावा हमारे यूट्यूब चैनल समेत इंडिया डेली पर भी देख सकते हैं. 

20:42 PM (2 weeks ago )

किस पार्टी को कितना वोट

आम आदमी पार्टी को 44 से 50 फीसदी वोट मिलने के अनुमान हैं. वहीं बीजेपी को 40 से 44 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. 

20:40 PM (2 weeks ago )

इंडिया डेली की एग्जिट पोल में AAP बहुमत के करीब

इंडिया डेली के एआई एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 70 में से 33-43 सीट मिल रही है. वहीं बीजेपी को 27-37 सीट मिल रही है. इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को 0 सीट मिलते दिखाया गया है.

20:38 PM (2 weeks ago )

घोंडा सीट पर बीजेपी की जीत

घोंडा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अजय महावर जीतते दिख रहे हैं. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी गौरव शर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार भीष्म शर्मा तीसरे नंबर पर दिख रहे हैं.

20:37 PM (2 weeks ago )

करावल नगर से कपिल मिश्रा जीत रहे चुनाव


करावल नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा की जीत होते दिख रही है. बाकी लोग पीछे हैं. 

20:36 PM (2 weeks ago )

Exit Poll: विश्वास नगर सीट पर ओपी शर्मा जीत रहे चुनाव

विश्वास नगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ओपी शर्मा की जीत होते नजर आ रही है. इसी सीट पर आप दूसरे नंबर पर रह सकती है.

19:42 PM (2 weeks ago )

Exit Poll: कालकाजी सीट पर आतिशी की जीत, दूसरे नंबर पर बिधूड़ी

एग्जिट पोल के मुताबिक कालकाजी सीट से आतिशी जीत रही हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार रमेश विधूड़ी रहेंगे. कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा तीसरे नंबर पर रहेंगी.
 

19:39 PM (2 weeks ago )

Exit Poll: नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल की जीत

इंडिया डेली Exit Poll के मुताबिक नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव जीत रहे हैं. दूसरे स्थान पर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा और तीसरे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार रहेंगे.

19:32 PM (2 weeks ago )

करप्शन के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को नुकसान

दिल्ली के 44 फीसदी लोगों को लगता है कि करप्शन के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को नुकसान होगा. 40 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे पार्टी को नुकसान नहीं होगा. वहीं 16 लोग न्यूट्रल हैं. 

19:30 PM (2 weeks ago )

क्या बीजेपी का सीएम उम्मीदवार न होना पार्टी के लिए नुकसानदायक 

40 फीसदी लोगों का कहना है कि हां इसका बीजेपी को नुकसान होगा. 30 फीसदी लोगों का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. 24 फीसदी लोग न्यूट्रल हैं. 

19:29 PM (2 weeks ago )

दिल्ली का एजुकेशन सिस्टम AAP के लिए फायदेमंद

55 फीसदी लोगों का कहना है दिल्ली चुनाव में इसका असर आम आदमी पार्टी के पक्ष में होगा. 16 फीसदी लोगों ने नहीं कहा.  29 फीसदी लोग न्यूट्रल हैं.

19:25 PM (2 weeks ago )

नई दिल्ली सीट अरविंद केजरीवाल के लिए कठिन?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल जिस नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 55 फीसदी लोगों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट से पकड़ ढीली हुई है. 40 फीसदी लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं है.
 

19:21 PM (2 weeks ago )

दिल्ली चुनाव में भ्रष्टाचार बना मुद्दा?

दिल्ली के 44 फीसदी लोगों ने कहा कि दिल्ली चुनाव में भ्रष्टाचार इस बार भी मुद्दा बना. वहीं 55 फीसदी लोगों ने कहा कि यह दिल्ली चुनाव में मुद्दा नहीं बना. वहीं 1 फीसदी लोगों ने इसपर जवाब नहीं दिया. 

19:19 PM (2 weeks ago )

टैक्स में छूट देने का दिल्ली चुनाव में पड़ा असर

दिल्ली चुनाव में मिडिल क्लास के लिए टैक्स में छूट देने का बीजेपी को फायदा मिलेगा. यह इंडिया डेली के एग्जिट पोल में सामने आया है. 40 फीसदी लोगों ने कहा कि इसका असर बीजेपी के पक्ष में होगा. 24 फीसदी लोगों ने कहा कि यह मुद्दा नहीं बनेगा. बाकी लोगों ने कहा कि वे नहीं जानते.

19:17 PM (2 weeks ago )

दिल्ली चुनाव में यमुना की सफाई रहा मुद्दा

इंडिया डेली के EXit Poll में सामने आया है कि यमुना की सफाई इस चुनाव में बड़ा मुद्दा रहा है. 46 फीसदी लोगों ने यमुना की सफाई पर सवाल खड़ा किए हैं. यह मुद्दा तब बना, जब बिहार की महिलाएं यमुना नदी के किनारे छठ पूजा करने गईं.

19:15 PM (2 weeks ago )

साल 2015 में चली थी AAP की आंधी

साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 8 और आप को 62 सीटें थी.

19:14 PM (2 weeks ago )

चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल

चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. इस सर्वे के अनुसार, दिल्ली में आप को 25-28 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 39-44 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस 2-3 सीटें जीत सकती हैं. 

19:11 PM (2 weeks ago )

इंडिया डेली का AI आधारित Exit Poll

इंडिया डेली AI आधारित Exit Poll जारी कर रहा है. यह डेटा भूत की जानकारियों के आधार पर करोड़ों डेटा इकट्ठा करने के बाद जारी किया जा रहा है. 

19:09 PM (2 weeks ago )

एग्जिट पोल से जुड़ी गाइडलाइंस

एग्जिट पोल को लेकर भारत में 1998 में पहली बार गाइडलाइंस जारी की गई थीं. रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट, 1951 के मुताबिक, जब तक सभी चरणों की वोटिंग पूरी नहीं हो जाती, तब तक एग्जिट पोल के नतीजे सार्वजनिक नहीं किए जा सकते. आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के आधे घंटे बाद ही एग्जिट पोल का परिणाम दिखाया जा सकता है. यदि कोई चुनाव प्रक्रिया के दौरान एग्जिट पोल या किसी सर्वे का उल्लंघन करता है, तो उसे दो साल तक की सजा, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.

19:08 PM (2 weeks ago )

एग्जिट पोल क्या होते हैं?

एग्जिट पोल चुनावी परिणामों का एक पूर्वानुमान है. इसमें एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से सवाल पूछे जाते हैं कि उन्होंने किसे वोट दिया. यह सर्वे वोटिंग वाले दिन पोलिंग बूथ के बाहर किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है. भारत में कई एजेंसियां एग्जिट पोल कराती हैं. 

19:07 PM (2 weeks ago )

कालकाजी सीट पर आतिशी का मुकाबला बिधूड़ी से

कालकाजी सीट पर दिल्ली की वर्तमान सीएम आतिशी, बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है. जंगपुरा सीट पर AAP से मनीष सिसोदिया, बीजेपी से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस से फरहाद सूरी का मुकाबला है.

19:05 PM (2 weeks ago )

पटपड़गंज और रोहणी सीट

पटपड़गंज सीट पर AAP से अवध ओझा, बीजेपी से रविंदर सिंह नेगी और कांग्रेस से अनिल चौधरी मैदान में हैं. वहीं रोहिणी सीट पर उत्तर पश्चिमी दिल्ली से AAP के प्रदीप और बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता के बीच मुकाबला हो रहा है.

18:57 PM (2 weeks ago )

दिल्ली की किन सीटों पर सबकी नजरें हैं?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई महत्वपूर्ण सीटें हैं, जिन पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. प्रमुख नेताओं में अरविंद केजरीवाल, आतिशी, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और कैलाश गहलोत शामिल हैं. इनमें से सबसे हाई-प्रोफाइल सीट नई दिल्ली है, जहां AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के बीच कांटे की टक्कर है.

18:55 PM (2 weeks ago )

दिल्ली में 5 बजे तक 57.78 फीसदी वोटिंग

दिल्ली की 70  विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.78 फीसदी वोटिंग हुई है. मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 66.68 फीसदी वोटिंग हुई है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो