बांग्लादेश में बढ़ते हिंदू अत्याचारों को लेकर बाबा बागेश्वर ने कह दी ये बात, देखें वीडियो
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों और उनके अधिकारों की हनन को लेकर जगद्गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को भी बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के अधिकारों की रक्षा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठानी चाहिए.
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों और उनके अधिकारों की हनन को लेकर जगद्गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गहरी चिंता व्यक्त की है. हाल ही में, बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमलों की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कई मंदिरों को नष्ट किया गया और पूजा स्थल पर तोड़फोड़ की गई. इसके साथ ही, इस्कॉन मंदिर को बंद कर दिया गया और इस्कॉन से जुड़े 17 लोगों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए.
शास्त्री जी ने इन घटनाओं को लेकर अपने दुख और विरोध का इज़हार किया और बांग्लादेश सरकार से अपील की कि वह अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि जब तक समाज में धार्मिक समानता और भाईचारे का वातावरण नहीं बनेगा, तब तक शांति स्थापित नहीं हो सकती.