धार की भोजशाला में मंदिर या मस्जिद? VIDEO में देखे सनातन के सबूत
Bhojshala Survey Report: मध्य प्रदेश की धार भोजशाला की सर्वेक्षण की रिपोर्ट आज सोमवार हाईकोर्ट में एएसआई (ASI) की टीम पेश करेगी. ASI अपने पूरे 98 दिन का ब्यौरा उच्च न्यायालय में देगी. इस दौरान 1700 से अधिक पुरातात्विक अवशेष के सबूत रखे जाएंगे.
Bhojshala Survey Report: मध्य प्रदेश की धार भोजशाला की सर्वेक्षण की रिपोर्ट आज सोमवार हाईकोर्ट में एएसआई (ASI) की टीम पेश करेगी. ASI अपने पूरे 98 दिन का ब्यौरा उच्च न्यायालय में देगी. इस दौरान 1700 से अधिक पुरातात्विक अवशेष के सबूत रखे जाएंगे.
जांच के दौरान श्रीकृष्ण, शिव, जटाधारी भोलेनाथ, ब्रह्मा समेत 37 देवी-देवताओं की मूर्ति मिली है. इसकी फोटोग्राफी और विडिओग्राफी भी कोर्ट को टीम सौंपेगी. वहीं इस मामले में सुनवाई 22 जुलाई को होगी.
बता दें कि ASI को इससे पहले 4 जुलाई को सर्वे रिपोर्ट में हाई कोर्ट में प्रस्तुत करनी थी लेकिन रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाने के कारण ASI टीम ने कोर्ट से 10 दिन का अतिरिक्त समय लेने की मांग की थी. इस पर कोर्ट स्वीकृति देते हुए 15 जुलाई को रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे. वीडियो जानें मध्य प्रदेश के धार मामले में अब तक क्या हुआ.