राम भक्तों के लिए खुशखबरी, वजह जानकर दिल हो जाएगा खुश

रामलला के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. अब श्रद्धालु अधिक समय तक भगवान के दर्शन कर सकेंगे. सुबह 6:00 बजे श्रंगार आरती होगी. इसके साथ ही रामलला का मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. रात 10:00 बजे शयन आरती होगी, जिसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे और मंदिर का दरवाजा बंद हो जाएगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दर्शन और आरती के समय में बदलाव किया है. अब भक्तों को भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए ज्यादा समय मिलेगा. पहले दर्शन सुबह 7 बजे से शुरू होते थे, लेकिन अब श्रद्धालु अधिक समय तक भगवान के दर्शन कर सकेंगे.

नए समय की शुरुआत

राम मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि अब सुबह 4:00 बजे मंगला आरती होगी, जो दिन की पहली आरती होगी. इसके बाद मंदिर के पट कुछ समय के लिए बंद कर दिए जाएंगे. सुबह 6:00 बजे श्रंगार आरती होगी. इसके साथ ही रामलला का मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.

दोपहर और शाम की आरतियाँ

मंदिर में दोपहर 12:00 बजे राज भोग का समय होगा, जब भगवान को भोग अर्पित किया जाएगा. इस दौरान भी श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकेंगे. शाम 7:00 बजे संध्या आरती होगी. इस समय 15 मिनट के लिए मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे, लेकिन दर्शन की व्यवस्था बनी रहेगी. रात 10:00 बजे शयन आरती होगी, जिसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे और मंदिर का दरवाजा बंद हो जाएगा.

समय में हुआ बदलाव

पहले सुबह के दर्शन 7 बजे से शुरू होते थे और शयन आरती रात 9:30 बजे होती थी. इस नए बदलाव से सुबह 1 घंटा 30 मिनट और शाम में 30 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा, जिससे श्रद्धालुओं को अधिक राहत मिल सकती है.

बढ़ते श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए बदलाव

राम मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि यह बदलाव श्रद्धालुओं को अधिक समय तक भगवान के दर्शन करने का अवसर देने के लिए किया गया है. बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि दूर-दूर से आने वाले भक्त बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें.

धार्मिक पर्यटन में वृद्धि

राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में धार्मिक पर्यटन की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है. 2020 में जहां 60 लाख लोग अयोध्या आए थे. वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर 16 करोड़ हो गई है. इसी बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए दर्शन के समय में बदलाव किया गया है.

calender
05 February 2025, 05:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो