कुंडली में पितृदोष क्यों होता है? वजह जान हो जाएंगे हैरान
Pitradosh: पितृदोष को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि यह व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियों का कारण बन सकता है. उचित पूजा, तर्पण और दान से इस दोष को कम किया जा सकता है. शारीरिक बीमारी, पारिवारिक कलह, आर्थिक संकट या विवाह में विघ्न। जानिए पितृदोष होने की मुख्य वजहें हैं.
पितृदोष एक ऐसा दोष है, जो व्यक्ति की कुंडली में पितरों या पूर्वजों के कष्टों या अनसुलझी इच्छाओं के कारण उत्पन्न होता है. हिंदू धर्म के अनुसार, पितृदोष के कारण परिवार में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जैसे शारीरिक बीमारियां, आर्थिक संकट, पारिवारिक कलह, विवाह में विघ्न आदि. यह दोष व्यक्ति के पूर्वजों द्वारा किए गए कुछ दोषपूर्ण कर्मों के कारण कुंडली में पाया जाता है. पितृदोष क्यों और किस वजह से लगता है इसकी जानकारी आप इस वीडियो में देख सकते हैं.