पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर कार्रवाई, ICC ने इस मामले को लेकर ठोका जुर्माना
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, लेकिन बाकी बचे दो मैचों पर संकट के बादल छाए हुए हैं. इसी बीच पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने पाकिस्तानी टीम पर बड़ी कार्रवाई की है.

स्पोर्ट्स: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, लेकिन बाकी बचे दो मैचों पर संकट के बादल छाए हुए हैं. इसी बीच पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने पाकिस्तानी टीम पर बड़ी कार्रवाई की है.
पाकिस्तान टीम के खिलाफ कार्रवाई
आईसीसी ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में धीमी ओवर गति यानी स्लो ओवर रेट को लेकर पाकिस्तान टीम पर जुर्माना लगाया है. आईसीसी ने 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है. आईसीसी ने पाकिस्तानी टीम को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार दोषी पाया है. इसके तहत निर्धारित समय में गेंदबाजी न करने पर हर ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.
आत्मघाती हमले का असर
आपको बता दें कि इस्लामाबाद में हाल ही में हुए आत्मघाती हमले का असर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज पर भी साफ तौर पर दिखाई दिया है. पाकिस्तान की राजधानी में हुए धमाके ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को गहरी चिंता में डाल दिया. इस घटना के बाद कई श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान छोड़ने का फैसला कर लिया था, क्योंकि उन्हें अपनी सुरक्षा का डर सताने लगा था.
खिलाड़ियों को मनाने की कोशिश की
रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अपने खिलाड़ियों को मनाने की कोशिश की, लेकिन जब खिलाड़ी नहीं माने तो बोर्ड ने उन्हें सख्त चेतावनी दी. SLC ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ बीच में सीरीज छोड़कर वापस लौटता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा
इस पूरे विवाद के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी अपने कार्यक्रम में बदलाव करने पड़े. पहले सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला गुरुवार, 13 नवंबर को खेला जाना था, लेकिन खिलाड़ियों की असमंजस भरी स्थिति को देखते हुए PCB के चेयरमैन नकवी ने बुधवार देर रात श्रीलंकाई बोर्ड के साथ बातचीत की और सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया. नए कार्यक्रम के अनुसार अब 13 और 15 नवंबर को होने वाले मैचों की तारीखें एक-एक दिन आगे बढ़ा दी गई हैं. यानी अब दूसरा वनडे शुक्रवार, 14 नवंबर को और तीसरा वनडे रविवार, 16 नवंबर को खेला जाएगा.
सीरीज के भविष्य को लेकर स्थिति साफ नहीं
हालांकि, इस बदलाव के बावजूद सीरीज के भविष्य को लेकर स्थिति साफ नहीं है. श्रीलंकाई खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं अभी भी दूर नहीं हुई हैं और कई खिलाड़ी अब भी पाकिस्तान में रुकने को लेकर असमंजस की स्थिति में है. अगर श्रीलंका के खिलाड़ी खेलने से मना करते हैं, तो सीरीज रद्द होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.


