score Card

बारिश की भेंट चढ़ा मैच, भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से जीती टी20 सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन मैच का नतीजा मौसम ने तय कर दिया.

शुभमन गिल ने कितने रन बनाए?

भारत ने पारी की शानदार शुरुआत की थी. जब खेल रोका गया, तब टीम इंडिया ने 4.5 ओवर में बिना किसी विकेट के 52 रन बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 23 रन ठोके, जबकि शुभमन गिल 16 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे. दोनों ने तेज शुरुआत देते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बना दिया था.

हालांकि, इसके बाद आसमान में काले बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गई. मैदानकर्मियों ने पिच को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन लगातार होती बारिश के कारण अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया.

बारिश ने मजा किया खराब

मौसम ने भले ही आखिरी मुकाबले का मज़ा खराब कर दिया हो, लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली. भारत ने पांच मैचों की यह टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एक बार फिर साबित किया कि वह टी20 प्रारूप में दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक है.

गौरतलब है कि सीरीज का पहला मुकाबला भी बारिश की वजह से धुल गया था. हालांकि बीच के तीन मैचों में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. भारत ने सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करते हुए निर्णायक बढ़त बनाई और खिताब अपने नाम किया. बारिश से बाधित इस मैच के साथ भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा सफलतापूर्वक समाप्त हुआ. टीम अब आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करेगी.

calender
08 November 2025, 04:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag