जसप्रीत बुमराह टी20 में रच सकते हैं इतिहास, 100 विकेट से सिर्फ एक कदम दूर
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करने के बेहद करीब हैं. वे टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बनने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल करने के बेहद करीब हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बनने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में होने वाले आखिरी टी20 मुकाबले में अगर बुमराह एक विकेट ले लेते हैं, तो यह ऐतिहासिक उपलब्धि उनके नाम दर्ज हो जाएगी.
उम्मीद के मुताबिक बुमराह का प्रदर्शन फीका
अब तक भारत के लिए अर्शदीप सिंह ही ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 से ज्यादा विकेट झटके हैं. बुमराह वर्तमान सीरीज़ में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने चार मैचों में केवल तीन विकेट हासिल किए हैं. इसके बावजूद उनकी गेंदबाजी की सटीकता और अनुभव टीम के लिए अहम साबित हो रहे हैं.
यदि बुमराह शनिवार को एक विकेट ले लेते हैं, तो वह सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. यह उपलब्धि अब तक किसी भारतीय गेंदबाज ने नहीं पाई है.
बुमराह ने अब तक 79 टी20 मैचों की 77 पारियों में 99 विकेट अपने नाम किए हैं. वह इस प्रारूप में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. अर्शदीप सिंह 67 मैचों में 105 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं. टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने 50 मैचों में 226 विकेट चटकाए हैं, जिनमें 15 बार पांच विकेट शामिल है. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 89 मैचों में 149 विकेट दर्ज हैं, जिसमें दो बार उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लिए हैं.
इस सीरीज़ के चौथे मुकाबले में उन्होंने एक विकेट लेकर टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट (20) लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जो पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज सईद अजमल के नाम था.
शनिवार को खेला जाएगा आखिरी मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. फिलहाल टीम इंडिया ने सीरीज़ में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है और वह 17 साल से टी20 सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया से हार न मानने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखे हुए है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम आखिरी मुकाबले को जीतकर दौरे का अंत शानदार अंदाज़ में करना चाहेगी. वहीं, सभी की निगाहें जसप्रीत बुमराह पर टिकी हैं, जो इस मैच में अपने करियर का एक और स्वर्णिम अध्याय लिख सकते हैं.


