चैंपियंस ट्रॉफी से जसप्रीम बुमराह हो गए बाहर?, चोट को लेकर सामने आया यह अपडेट

बुमराह की चोट पर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का कहना है, 'हमें फरवरी के शुरुआत में उनके मेडिकल कंडीशन के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल होगी. बीसीसीआई की ओर से भी कोई आधिकारिक अपडेट आ सकता है. जिसे फिजियो की तरफ से जारी किया जाएगा.'

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बढ़ गया है. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी. ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए थे, लेकिन अब उनका नाम चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से भी गायब माना जा रहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह बीते सोमवार को बेंगलुरु गए थे. जहां उनकी पीठ का ताजा स्कैन कराया गया है. एक अधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए बताया, 'बुमराह को करीब पांच हफ्ते तक आराम करने के लिए कहा गया है. यही वजह है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती दो वनडे मुकाबलों में उपलब्ध नहीं रहेंगे. उनके फिटनेस की रिपोर्ट फरवरी के शुरूआती दिनों में मेडिकल टीम से प्राप्त होगी.'

बुमराह की चोट पर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का कहना है, 'हमें फरवरी के शुरुआत में उनके मेडिकल कंडीशन के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल होगी. बीसीसीआई की ओर से भी कोई आधिकारिक अपडेट आ सकता है. जिसे फिजियो की तरफ से जारी किया जाएगा.'

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी मुकाबले में चोटिल हो गए थे बुमराह 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया था. जहां गेंदबाजी करते हुए बुमराह के पीठ में दर्द की शिकायत सामने आई थी. जिसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी.

यही वजह है कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती दो वनडे मुकाबलों से भी वह बाहर थे. लेटेस्ट स्क्वाड में उनकी जगह वरुण को शामिल किया गया है.

टीम इंडिया का वन डे स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

calender
05 February 2025, 02:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो