तस्वीरों में देखिए वर्ल्ड चैंपियंस का सुपर स्वागत, वंदे मातरम् से गुंजी मुंबई
Team India Victory Parade: फाइनल मुकाबले में फतेह लहरा कर भारत लौटी टीम इंडिया का आज (4 जुलाई) भव्य स्वागत किया गया. इस बीच टीम इंडिया के स्वागत के लिए मुंबई के मरीन ड्राइव पर आयोजित रोड शो में लाखों लोग उमड़ पड़े हैं. मुंबई के अलावा देशभर के करोड़ों लोगों ने टीवी या सोशल मीडिया के जरिए भारतीय टीम को बधाई दी.
मरीन ड्राइव पर लाखों लोगों की उमड़ी भीड़
बारबाडोस में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबले में फतेह लहरा कर भारत लौटी टीम इंडिया का आज (4 जुलाई) भव्य स्वागत किया गया. इस बीच टीम इंडिया के स्वागत के लिए मुंबई के मरीन ड्राइव पर आयोजित रोड शो में लाखों लोग उमड़ पड़े हैं. मुंबई के अलावा देशभर के करोड़ों लोगों ने टीवी या सोशल मीडिया के जरिए भारतीय टीम को बधाई दी.
बस में सवार होकर विक्ट्री परेड के लिए निकली टीम इंडिया
इसके बाद नरीमन प्वाइंट से भारत के सभी खिलाड़ियों ने एक ओपन बस में सवार होकर विक्ट्री परेड को आरंभ किया और प्लेयर्स समेत सपोर्ट स्टाफ ने भी फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान चारों ओर इंडिया इंडिया की गूंज सुनाई दे रही थी. हर आदमी हर्ष और उल्लास में डूबा हुआ था. .
पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात को बताया यादगार
इस बीच विराट कोहली ने भारत की ऐतिहासिक जीत का काफी हद तक श्रेय जसप्रीत बुमराह को दिया. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात को यादगार बताया.
हार्दिक पंड्या ट्रॉफी हाथ में उठाए हुए नजर आए.
इस दौरान टीम इंडिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हाथ में उठाए हुए नजर आए.
125 करोड़ का चेक थमाया.
इस पूरे कार्यक्रम का समापन तब हुआ जब BCCI चेयरमैन रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को 125 करोड़ का चेक थमाया.