score Card

'घर के अंदर क्यों झांक रहा था?', पूर्व CM उद्वव ठाकरे के घर के पास ड्रोन दिखने से मचा हड़कंप

पूर्व मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे के बेटे और शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को एक गंभीर दावा किया कि मुंबई में उनके घर के पास एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया. जिससे उनकी निजता और सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. 

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

मुंबई: पूर्व मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे के बेटे और शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को एक गंभीर दावा किया कि मुंबई में उनके घर के पास एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया. जिससे उनकी निजता और सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. आदित्य ठाकरे का कहना है कि ड्रोन उनके घर के आसपास मंडरा रहा था और ऐसा लग रहा था जैसे वह उनके आवास के अंदर झांकने की कोशिश कर रहा हो, लेकिन जैसे ही घर के कर्मचारियों और मौजूद लोगों ने उसे देखा, ड्रोन तुरंत वहां से उड़ गया.

आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा

आदित्य ठाकरे ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा की है. उन्होंने लिखा कि आज सुबह एक ड्रोन हमारे घर के ऊपर झांकता हुआ पकड़ा गया. जैसे ही मीडिया को इस बात की खबर लगी. मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने कहा कि यह ड्रोन मुंबई पुलिस की अनुमति से बीकेसी (BKC) क्षेत्र के सर्वेक्षण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.

MMRDA का बयान आया सामने

अब इस मामले पर  MMRDA की प्रतिक्रिया सामने आई है. MMRDA के मुताबिक, ड्रोन वाकई में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स क्षेत्र के सर्वेक्षण का हिस्सा था और इसके लिए उन्होंने पहले से ही मुंबई पुलिस से आवश्यक अनुमति ली थी, लेकिन आदित्य ठाकरे इस स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं दिखे.

उद्वव ठाकरे ने सवाल उठाए

उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यह सर्वेक्षण था, तो ड्रोन उनके घर के अंदर क्यों झांक रहा था और तुरंत वहां से क्यों भाग गया?  उन्होंने आगे कहा कि बीकेसी इतना बड़ा इलाका है, फिर ड्रोन सिर्फ उनके घर के आस-पास ही क्यों देखा गया? क्या सर्वे का उद्देश्य केवल उनके निवास के आसपास की जानकारी जुटाना था? 

पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग

यह घटना अब राजनीतिक चर्चा का विषय बन गई है. कई लोग इसे सुरक्षा में लापरवाही और निजता के उल्लंघन से जोड़ रहे हैं. वहीं, MMRDA का कहना है कि वह तकनीकी सर्वेक्षण के माध्यम से बीकेसी क्षेत्र के विकास की योजना पर काम कर रहा था. हालांकि, आदित्य ठाकरे ने प्रशासन से इस पूरे मामले की पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग की है.

calender
09 November 2025, 08:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag